34 चौके-26 छक्के, एक दिन में इस भारतीय बल्लेबाज ने ठोका तिहरा शतक, ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ इतने रन चूके

Published - 27 Jan 2024, 05:59 AM

tanmay agarwal smashed 366 runs in just 181 balls in ranji trophy 2024 missed breaking Brian Lara's...

Tanmay Agarwal-Brian Lara: रणजी ट्रॉफी 2023 भारत में खेला जा रहा है। देश के घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हाल ही में बल्ले से हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल का तूफानी तिहरा शतक देखने को मिला। हैदराबाद के इस बल्लेबाज की नजर मौजूदा रणजी ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) के रिकॉर्ड पर थी। हालांकि वह इस रिकॉर्ड से चूक गए। लेकिन, एक ही दिन में तिहरा शतक ठोक चर्चा में आ गए। कैसी रही उनकी ये पारी आइये डालते हैं उस पर एक नजर...

Brian Lara का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके Tanmay Agarwal

tanmay agarwal

दरसअल अरुणाचल प्रदेश और हैदराबाद के बीच मुकबला खेला जा रहा है। रणजी ट्रॉफी मैच में हैदराबाद ने पहले दिन अरुणाचल प्रदेश को 172 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने कप्तान राहुल सिंह के साथ मजबूत बल्लेबाजी साझेदारी करते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक बनाया।

दिन के अंत तक वह 160 गेंदों पर 33 चौकों और 21 छक्कों की मदद से 323 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दुनिया का सबसे तेज़ तिहरा शतक। इतना ही नहीं तन्मय ने अपनी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए, जिसमें सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ना भी शामिल है। तन्मय जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि वह ब्रायन लारा (Brian Lara) का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। लेकिन, उनका

महज 160 गेंदों में ठोका तिहरा शतक

Tanmay Agarwal

बता दें कि ब्रायन लारा (Brian Lara) ने प्रथम श्रेणी में 501* स्कोर बनाया। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) जिस रफ्तार से बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे लग रहा है कि वह कुछ ही गेंदों में लारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले उन्होंने 119 गेंदों में दोहरा शतक लगाया। इसके बाद तन्मय ने 160 का सामना करते हुए तिहरा शतक लगाया। लेकिन वह दूसरे दिन आउट हो गए। आउट होने तक तन्मय अग्रवाल ने 181 गेंदों में 202 की स्ट्राइक रेट 34 चौके और 26 छक्कों की बदौलत 366 रन की पारी खेली थी। इस पारी के साथ हैदराबाद के बल्लेबाज ने काफी रिकॉर्ड तो तोड़ दिए। लेकिन विंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज़ तिहरा शतक

• 160 गेंदें - तन्मय अग्रवाल (हैदराबाद बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2024)
• 291 गेंदें - माकोन मरे (बॉर्डर्स बनाम ईस्टर्न प्रोविंस, 2017-18)
• 234 चेदु - केन रदरफोर्ड (न्यूज़ीलैंडर्स बनाम डीबी क्लोज़, 1986)
• 244 गेंदें - विलियन रिचीज़ (समरसेट बनाम वारविकशायर, 1985)
• 244 गेंदें - कुसल परेरा (कोल्ट क्रिकेट क्लब बनाम सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब, 2012-13)

कौन हैं तन्मय अग्रवाल?

आपको बता दें कि तन्मय (Tanmay Agarwal )का जन्म 3 मई 1995 को आंध्र प्रदेश में हुआ था। बचपन से ही क्रिकेट में रुचि होने के कारण तन्मय को हैदराबाद की अंडर-14 टीम में प्रथम स्थान मिला। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अंडर-16, अंडर-19, अंडर-22 और अंडर-25 सहित सभी आयु समूहों में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया। तन्मय ने 2014 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और अब तक हैदराबाद के लिए 56 प्रथम श्रेणी मैचों में 3500 से अधिक रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : पिता शोएब की तीसरी शादी से बेटे की हालत हुई खराब, अब डर के मारे सानिया को आना पड़ा भारत

Tagged:

Ranji trophy 2024 Brian Lara
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर