34 चौके-26 छक्के, तन्मय अग्रवाल ने 200 से ज्यादा स्ट्राइकरेट से कूटे 366 रन, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

Published - 27 Jan 2024, 11:37 AM

34 चौके-26 छक्के, तन्मय अग्रवाल ने 200 से ज्यादा स्ट्राइकरेट से कूटे 366 रन, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का VI...

Tanmay Agarwal: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में टेस्ट मैच खेला जा रहा था तो हैदराबाद में एक और इतिहास रचा जा रहा था. 28 साल के भारतीय क्रिकेटर ने यहां एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट का इतिहास बन गया है. यहां हम बात कर रहे हैं तन्मय अग्रवाल की, जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में महज 181 गेंदों में 366 रन बनाए. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज कि तूफान पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Tanmay Agarwal ने रणजी ट्रॉफी में रच दिया इतिहास

 tanmay agarwal, Brian Lara, Ranji trophy 2024

तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने यह कारनामा हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच चल रहे मैच में किया. तन्मय ने महज 160 गेंदों में 323 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने अपनी पारी में 33 चौके और 21 छक्के लगाए हैं. अपनी इस पारी से कई रिकॉर्ड बनाए. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. हैदराबाद के बल्लेबाज ने मेहज 119 गेंदों में दोहरा शतक लगाया. इसके बाद उन्होंने 160 का सामना करते हुए तिहरा शतक लगाया. नीचे वीडियो में बल्लेबाज कि पारी कि झलकिया देखी जा सकती है.

यहा देखें वीडियो

ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके तन्मय

Tanmay Agarwal

तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) जिस तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वह जल्द ही वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा के 501* के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वह आउट हो गये, जब वह आउट हुए तब तक 28 वर्षीय बल्लेबाज ने 181 गेंदों में 202 के स्ट्राइक रेट से 34 चौकों और 26 छक्कों की मदद से 366 रन बना लिए थे. इस पारी से हैदराबाद के बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. लेकिन वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.

घरेलू क्रिकेट में Tanmay Agarwal का शानदार रिकॉर्ड

28 साल के तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड दमदार है. उन्होंने 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 39 की औसत से 3533 रन बनाए हैं. हैदराबाद के बल्लेबाज ने अब तक 11 शतक लगाए हैं, जबकि 11 अर्धशतक उनके नाम हैं. तन्मय ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 53 मैचों में 49 की औसत से 2323 रन भी बनाए हैं. तन्मय के नाम लिस्ट-ए क्रिकेट में 7 शतक हैं.

ये भी पढ़ें: जिसे फैंस हर मौके पर देते हैं गाली, उसी ने भारत की इज्जत संभाली, विराट कोहली की गद्दी लेने को हुआ तैयार

Tagged:

Brian Lara Ranji trophy 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.