अब देश के लिए नहीं खेलना चाहता ये खूंखार खिलाड़ी, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को बाहर करने की बोर्ड से लगाई गुहार, हैरत में फैंस

Published - 25 Dec 2023, 07:39 AM

tamim iqbal requested bangladesh cricket board to exclude him from central contract

Central Contract: क्रिकेट में जब से टी 20 लीग की शुरुआत हुई है खिलाड़ियों के लिए चांदी हो गई है लेकिन दुनियाभर में लगातार बढ़ रही टी 20 लीग की संख्या अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए बड़ा खतरा बनकर उभरी हैं. खिलाड़ी लीग क्रिकेट में मिल रहे बेशुमार पैसों की वजह से अपने देश के लिए खेलने को कम प्राथमिकता दे रहे हैं. अब ऐसे खिलाड़ियों में एक और बड़ा नाम जुड़ने वाला है क्योंकि इस खिलाड़ी ने देश के क्रिकेट बोर्ड से अपना नाम सेंट्रल कांट्रैक्ट (Central Contract) में डालने की अपील की है.

Central Contract से खुद को बाहर करने की लगाई गुहार

Tamim Iqbal
Tamim Iqbal

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) पिछले कई महीनों से सुर्खियों में रहे हैं. अब उन्होंने एक और कदम उठाया है जिसने बांग्लादेश क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल, 34 साल के इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) से अनुरोध किया है वे उनका नाम अगले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) में न शामिल करें. इकबाल अभी क्रिकेट में सक्रिय हैं. इसलिए उनका ये फैसला हैरान करने वाला है.

बोर्ड से अनुमति का इंतजार

Tamim Iqbal
Tamim Iqbal

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड 31 अगस्त को अगले सेंट्रल कॉन्टैक्ट (Central contract) के लिए खिलाड़ियों के नाम का चयन अंतिम रुप से करने वाला है. इसके पहले ही तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने अपना आवेदन भेज दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमूल हसन फिलहाल बांग्लादेश आम चुनावों में व्यस्त हैं. चुनाव बाद तमीम उनसे मिलेंगे और अपने भविष्य के कार्यक्रम पर चर्चा करेंगे. संभव है इकबाल लीग क्रिकेट पर फोकस करें.

संन्यास से वापसी के बाद मिला अपमान

Tamim Iqbal
Tamim Iqbal

बांग्लादेश क्रिकेट टीम में चल रही राजनीति और शाकिब अल हसन के साथ विवाद की वजह से एशिया कप 2023 से ठीक पहले तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने 6 जुलाई 2023 को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद 24 घंटे के अंदर ही उन्हें अपना संन्यास वापस लेना पड़ा. हालांकि संन्यास वापस लेने के बाद भी इस खिलाड़ी को अपमान ही सहना पड़ा क्योंकि उन्हें एशिया कप और विश्व कप की टीम में नहीं चुना गया.

बता दें कि तमीम बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाज हैं और तीनों ही फॉर्मेट में उनके आंकड़े बेहतरीन हैं. 2007 से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे इकबाल ने 70 टेस्ट में 10 शतक लगाते हुए 5134, 243 वनडे में 14 शतक और 56 अर्धशतक लगाते हुए 8357 और 78 टी 20 में 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 1758 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- क्या इन 5 खिलाड़ियों के दम पर छठी बार चैंपियन बनेगी CSK, जानिए टीम की ताकत-कमजोरी और प्लेऑफ में पहुंचने के चांस?

ये भी पढ़ें- अफ्रीका को उसी के घर में घुसकर हराने को तैयार हैं रोहित शर्मा, प्रैक्टिस में दिखाया दम, जड़े जमकर चौके छक्के, VIDEO वायरल

Tagged:

Bangladesh Cricket Board bangladesh cricket team TAMIM IQBAL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.