Tamim Iqbal: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी तमीम इकबाल 6 जून से चर्चा का विषय बने हुए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में मिली हार के बाद तमीम इकबाल ने 6 जून को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. 34 वर्षीय इस दिग्गज खिलाड़ी द्वारा अचनाक लिए संन्यास के निर्णय ने न सिर्फ बांग्लादेश के बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया था. अब संन्यास के ठीक 24 घंटे बाद ये खिलाड़ी एक बार फिर से सुर्खियों में है.
प्रधानमंत्री के अनुरोध पर उठाया ये कदम
तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) बांग्लादेश के बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. इसलिए उनके संन्यास के फैसले ने आम से लेकर खासतक सबको हैरान कर दिया था. जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने तमीम इकबाल से उनके संन्यास के फैसले को लेकर बात की और उनसे संन्यास वापस लेने की अपील की. प्रधानमंत्री के अनुरोध को मानते हुए तमीम इकबाल ने क्रिकेट से संन्यास के फैसले को वापस ले लिया है.
Tamim Iqbal has withdrawn his decision from retiring from International cricket after the Prime Minister of Bangladesh took this matter.
pic.twitter.com/zkb02Lxt3K — Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2023
ये है बड़ी वजह
जानकारी के मुताबिक टीम की आंतरिक राजनीति से प्रभावित होकर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) से इसी साल होने वाले एशिया कप और वनडे विश्व कप को देखते हुए उनसे संन्यास को वापस लेने की अपील की गई और प्रधानमंत्री की इस अपील को वे ठुकरा न सके और इन बड़े टूर्नामेंट्स में अपनी भूमिका को देखते हुए अपने संन्यास के विचार को त्याग दिया.
तमीम इकबाल का करियर
34 साल के तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) बांग्लादेश की तरफ से खेलने वाले बड़े बल्लेबाजों में से एक हैं. 2007 में अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले इस खिलाड़ी ने अबतक 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी 20 मैच खेले हैं. 10 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से टेस्ट में 5134 रन, 14 शतक और 56 अर्धशतक की मदद से वनडे में 8313 रन और 1 शतक तथा 7 अर्धशतक की मदद से टी 20 में 1758 रन बनाए हैं. तमीम वनडे में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें- भारतीय खिलाड़ी ने बढ़ाया देश का मान, 15वीं रैंक की टीम को दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट, अकेले स्कॉटलैंड के उड़ाये परखच्चे