"मैं नहीं चाहता करोड़ों फैंस हमारी लड़ाई...", शाकिब अल हसन के साथ विवाद पर खुलकर बोले तमीम इकबाल, दे डाला ऐसा बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"मैं नहीं चाहता करोड़ों फैंस हमारी लड़ाई...", शाकिब अल हसन के साथ विवाद पर खुलकर बोले तमीम इकबाल, दे डाला ऐसा बयान

Tamim Iqbal Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दो बड़े खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबर आजकल सुर्खियों में है. इस खबर को हवा किसी और ने नहीं बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने दी है. नजमुल हसन ने बीते दिनों कहा था कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के वनडे के कप्तान तमीम इकबाल और टेस्ट टीम के कप्तान शाकिब उल हसन के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है. नजमुल हसन के इस बयान के बाद बांग्लादेश में इन दोनों बड़े खिलाड़ियों को लेकर काफी चर्चाएं हैं. वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal Shakib) ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है.

सही बात कहना अहम

Bangladesh's Tamim Iqbal awestruck by Virat Kohli's batting; here's what he said

बांग्लादेश के वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि,

"जो कुछ भी मीडिया में मेरे और शाकिब (Shakib Al Hasan) के बारे में चल रहा है उसमें सच्चाई नहीं है. मैं इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए ही आया हूँ. मैं नहीं चाहता कि बांग्लादेश के करोड़ों क्रिकेट फैन के बीच मेरे और शाकिब (Shakib Al Hasan) से संबंधित कोई भी गलत खबर पहुँचे इसलिए मैं इस मुद्दे पर बात करने के लिए पहले से तैयार था."

हमारे बीच कोई टकराव नहीं

Shakib Al Hasan, Tamim Iqbal move up in T20I rankings

तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने कहा कि,

'उनके और शाकिब (Shakib Al Hasan) के बीच कोई टकराव नहीं है. सच तो ये है कि जब हम बांग्लादेश की जर्सी पहनते हैं तो देश के लिए सर्वश्रेष्ठ देने के अलावा हमारे लिए कुछ भी मायने नहीं रखता है. एक साथ बल्लेबाजी करते हुए या फिर विकेट लेते हुए हम जश्न मनाते हैं. कप्तान के रुप में मुझे हमेशा उनका सहयोग मिला है और मैंने भी इसके बदले सहयोग का रवैया ही रखा है.  मैं (Tamim Iqbal) आपको आश्वस्त करना चाहता हूँ की हमारे बीच किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है.'

टीम का माहौल अच्छा है

WI vs BAN 2018: Shakib Al Hasan and Tamim Iqbal move up in the T20I rankings

तमीम (Tamim Iqbal) ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा,

"हमारी टीम के ड्रेसिंग रुम का माहौल काफी अच्छा है और इसी का परिणाम है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं. पिछले 5-6 वर्षों में वनडे क्रिकेट में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है. पिछले 6 महीने के दौरान मैं टीम के साथ नहीं था उसके पहले सबकुछ सामान्य था. इन 6 महीनो में टीम में क्या बदलाव आया है उसका मुझे नहीं पता लेकिन तीन-चार दिनों के अंदर मैंने कोई बदलाव महसूस नहीं किया है. मेरी तरफ से भी सबकुछ अच्छा है."

बोर्ड अध्यक्ष पर कोई टिप्पणी नहीं

Nazmul Hasan Slams Bangladesh Cricketers For Not Taking Part in the Domestic Longer-Version Cricket

तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने इंग्लैंड से होने वाली वनडे सीरीज के पहले प्रेस कांफ्रेंस में अपने और शाकिब के संबंधों पर तो खुलकर बात की लेकिन उनके बीच मनमुटाव की खबर देने वाले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन पर कुछ नहीं बोले. बता दें कि तमीम इकबाल लंबे समय से चोट की वजह से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहने के बाद 1 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही वनडे सीरीज से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- “वो टीम के लायक ही नहीं है…”, केएल राहुल की खराब फॉर्म पर खुलकर बोले सौरव गांगुली, विवादित बयान देकर मचाई सनसनी

TAMIM IQBAL SHAKIB AL HASAN bangladesh cricket team