एशिया कप से पहले टीम को बड़ा झटका, स्टार ओपनर ने 34 की उम्र में अचानक किया संन्यास का ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
tamim-iqbal-announces-retirement-from-international-cricket before asia cup 2023

Asia Cup 2023: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच चल रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के बीच बांग्लादेश को बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) में अचानक संन्यास की घोषणा कर दी है. तमीम इकबाल की संन्यास की घोषणा से न सिर्फ बांग्लादेश क्रिकेट टीम, फैंस बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस हैरान हैं. फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर किन परिस्थितियों में तमीम इकबाल ने इतना बड़ा फैसला अचनाक ले लिया.

पहले वनडे में मिली हार

Tamim Iqbal

तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के संन्यास का फैसला 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान के साथ मिली हार के बाद आया है. माना जा रहा है कि अपने से कमजोर टीम से मिली हार को तमीम इकबाल पचा नहीं सके हैं और तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा कर दी है. बता दें कि हार के अलावा तमीम इकबाल की बांग्लादेश के अन्य सीनियर खिलाड़ी शाकिब-उल-हसन के साथ मनमुटाव की खबरें भी काफी चर्चा में रहती हैं.

Asia Cup 2023 से पहले बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका

Tamim Iqbal

तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) न सिर्फ कप्तान और सीनियर खिलाड़ी हैं बल्कि बांग्लादेश के लिए वनडे फॉर्मेट के सफलतम खिलाड़ियों में से एक हैं. वनडे क्रिकेट में लंबे समय से बांग्लादेश के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने दर्जनों बेहतरीन पारियां खेली हैं और अपने दम पर बांग्लादेश को जीत दिलाई है. इस साल एशिया कप और फिर विश्व कप खेला जाना है. ऐसे में इस अनुभवी बल्लेबाज के संन्यास का फैसला टीम की मुश्किल बढ़ाने वाला है.

तमीम इकबाल का करियर

Tamim Iqbal

34 साल के तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) का करियर लंबा और बेहतरीन रहा है. 2007 में अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले इस खिलाड़ी ने अबतक 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी 20 मैच खेले हैं. 10 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से टेस्ट में 5134 रन, 14 शतक और 56 अर्धशतक की मदद से वनडे में 8313 रन और 1 शतक तथा 7 अर्धशतक की मदद से टी 20 में 1758 रन बनाए हैं. तमीम वनडे में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

ये भी पढ़ें- BCCI की भद्दी राजनीति का शिकार हुआ ये धाकड़ ऑल राउंडर, 28 साल की उम्र में आ गई संन्यास की नौबत

TAMIM IQBAL