Syed Mushtak Ali Trophy 2021: Shahrukh Khan ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़, तमिलनाडु को बनाया लगातार दूसरी बार चैंपियन, फाइनल में हारी ये टीम

author-image
Amit Choudhary
New Update
Syed Mushtak Ali Trophy

Syed Mushtak Ali Trophy 2021: 22 नवम्बर को खेले गए सैयद मुस्ताक अली ट्राफी 2021 के फाइनल मुकाबलें में पिछले साल के चैंपियन तमिलनाडू और कर्नाटक (TN vs KAR) की टीमें आमने सामने हुई. पिछले साल बरौडा को हारने के बाद  इसबार तमिलनाडु ने कर्नाटक को एक रोमांचक मुकाबलें में शिकस्त देकर ट्राफी को लगातार दूसरी बार अपने नाम कर लिया. आखिरी गेंद पर तमिलनाडु को जीतने के लिए 5 रनों की जरुरत थी और टीम के स्टार बल्लेबाज शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर 4 विकेट से से एक रोमांचक जीत दिला दी.

तमिलनाडु ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

Syed Mushtak Ali Trophy

Syed Mushtak Ali Trophy 2021 के फाइनल मुकाबलें में एक बार फिर पिछले साल की विजेता टीम तमिलनाडू का सामना कर्नाटक (TN vs KAR) के साथ हुआ तमिलनाडु इस मैच को जीतकर लगातार दूसरी बार ट्राफी जीतने के इरादे से उतरी. तो वही कर्नाटक की नजर भी इस शानदार ट्राफी पर थी. मैच में तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर (Vijay Shankar) ने टॉस जीता, और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

कर्नाटक ने खड़ा किया 151 रनों का स्कोर

Syed Mushtak Ali Trophy

Syed Mushtak Ali Trophy 2021 के फाइनल मुकाबलें में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं हो पायी. टीम ने अपना पहला विकेट 9 रनों के स्कोर पर ही गवां दिया. कप्तान मनीष पांडे(Manish Pandey) और करुण नायर (Karun Nayar) जैसे सीनियर खिलाडियों ने शुरुआत अच्छी जरुर की लेकिन वो पारी को बड़ी नहीं बना पाए. मनीष ने 13 रन तो वही करुण नायर ने 18 रन बनाए.

लेकिन फिर बीच के ओवरों में अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) ने 46, प्रवीण दुबे (Praveen Dubey) ने 33 और जगदीश सूचित (J. Suchit) ने 7 गेंदों पर ताबड़तोड़ 18 रन बनाकर कर्नाटक को 151 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.

आखिरी गेंद पर शाहरुख़ खान ने छक्का लगा जीताया मैच

Syed Mushtak Ali Trophy

152 रनों के जवाब में तमिलनाडु की शुरुआत शानदार रही. हरि निशान्त (Hari Nishanth) और एन जगदीशन (N. Jagdeeshan) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े और फिर जगदीशन ने कप्तान विजयशंकर (Vijay Shankar) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की एक अहम् साझेदारी की. हालाँकि पारी के 16 वी ओवर के पहले 2 गेंदों पर लगातार दोनों सेट बल्लेबाजों के विकेट गिरने से तमिलनाडु इस खेल में पिछड़ती हुई दिखाई देने लगी. लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर तमिलनाडु को 4 विकेट से एक रोमांचक जीत दिला दी.

पारी के आखिरी ओवर में तमिलनाडु को जीत के लिए 16 रनों की जरुरत थी तो वही आखिरी पर उन्हें 5 रन बनाने थे. शाहरुख़ ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर तमिलनाडु को लगातार दूसरी बार Syed Mushtak Ali Trophy का चैंपियन बना दिया. शाहरुख़ खान ने 15 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्को की मदद से 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

manish pandey Shahrukh Khan vijay shankar Syed Mushtak Ali Trophy 2021