केएल-संजू होंगे बाहर, तो रिंकू को मिलेगा मौका, एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम

Published - 31 May 2023, 08:33 AM

केएल-संजू होंगे बाहर, तो रिंकू को मिलेगा मौका, एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया क...

आईपीएल 2023 का सफर ख़त्म हो गया है. टीम इंडिया अब आने वाले एशिया कप की तैयारी में जुट चुकी है. यह साल टीम इंडिया के लिए कई मायनों में अलग होने वाला है. भारत खुद इस बार विश्व कप 2023 का ओयजन कर रहा है. वहीं आने वाला एशिया कप 2023 भी सिंतबर में खेला जाएगा. इस लिहाज़ से टीम इंडिया आने वाले एशिया कप की तैयारी में जुट जाएगी. लेकिन आने वाले एशिया कप में टीम इंडिया की तस्वीर पूरी तरीके से बदलने वाली है. क्योंकि इस बार आईपीएल में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

युवा खिलाड़ियों से सजी होगी टीम इंडिया

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में युवा खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. ऐसे में बोर्ड आईपीएल में रनों की बारिश करने वाले खिलाड़ियों को मौका दे सकता है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम यशस्वी जायसवाल का आता है उन्होंने इस बार रनों का अंबार लगाते हुए रनों की बारिश की है वहीं मुंबई के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने भी मध्यक्रम में अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी का जलवा दिखाते हुए सिलेक्टर्स की नज़रों में जगह बनाई है. इसके अलावा लोअर मीडिल ऑर्डर में तूफानी बल्लेबाज़ी का जलवा पेश करने वाले रिंकू सिंह भी एशिया कप 2023 में शामिल हो सकते हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ मिल सकता है मौका

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच पर दुनिया भर की निगाहें टिकी होंगी. टीम इंडिया इस बार पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकती है. इसके अलावा रिकूं सिंह और तिलक वर्मा को भी बड़ा मौका मिल सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि इन खिलाड़ियों को एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में मौका दिया जा सकता है. ऐसे में यह खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो सकते हैं.

एशिया कप में भारत का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा, (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, तिलक वर्मा, यश्सवी जायसवाल, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल- तिलक वर्मा समेत यह 5 खिलाड़ी जिन्हें IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में डेब्यू

Tagged:

IPL 2023 asia cup 2023 yashasvi jaiswal Rinku Singh Tilak Varma टीम इंडिया एशिया कप 2023