अफगानिस्तान टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, तालीबानियों ने क्रिकेट बैन करने का फरमान सुनाकर खिलाड़ियों को दिया झटका

Published - 18 Sep 2024, 09:51 AM

Afghanistan Cricket

Afghanistan Cricket Team: बदलते समय के साथ क्रिकेट में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। क्रिकेट खेलने से लेकर उसकी स्ट्रीमिंग के अंदाज में भी बहुत बदलाव आए हैं। बीते कुछ सालों में अफगानिस्तान क्रिकेट (Afghanistan Cricket Team) टीम ने भी काफी अच्छा सफर तय किया है।

हर बदलते साल के साथ अफगानिस्तान क्रिकेट का प्रदर्शन अच्छा होता जा रहा है। अफगानिस्तान ने क्रिकेट को कई दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं। लेकिन अब उन सभी खिलाड़ियों के साथ साथ अफगानिस्तान में क्रिकेट पर तालीबान सरकार की तलवार लटकती नजर आ रही है।

तालीबान लगाएगा Afghanistan Cricket Team पर बैन

  • क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करती अफानिस्तान की टीम पर अब खतरा मंडरा रहा है। सोशल मीडिया से सामने आ रही जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान की तालीबानी सरकार देश में क्रिकेट पर बैन लगाने जा रही है।
  • हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। तालीबान के मुताबिक क्रिकेट का खराब असर उनके देश पर पड़ रहा है। क्रिकेट पूरी तरह से शरिया कानून के खिलाफ है।
  • इसीलिए अफगानिस्तान के तालिबान के सर्वोच्च नेता हिबतुल्ला अखुंदजादा ने घोषणा की है कि वह देश में क्रिकेट पर धीरे-धीरे प्रतिबंध लगाएंगे।

Afghanistan Cricket Team में मचा हड़कंप

  • तालीबानी सरकार की तरफ से देश में क्रिकेट पर बैन लगा दिया जाता है तो सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि इसके बाद क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों का क्या होगा।
  • बैन लगने के बाद क्या राशिद खान, मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी बेरोजगार हो जाएंगे और उनके करियर पर संकट खड़ा हो जाएगा?
  • अफगानिस्तान के दुनिया को कई बड़े खिलाड़ी दिए हैं। राशिद खान तो इस समय दुनिया से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माने जाते हैं। उनके अलावा मोहम्मद नबी, नूर अहमद जैसे खिलाड़ियों ने भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार खेल दिखाया है।

Afghanistan Cricket Team का शानदार सफर

  • तमाम कठिनाइयों को पार करते हुए अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर हर किसी का दिल जीता है।
  • बीते कुछ सालों में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने दुनियाभर में छाप चोड़ी है। फिर चाहे वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर हो या किसी देश की प्रिमियर लीग, हर तरफ अफगानी खिलाड़ियों का दबदबा है।
  • लेकिन अगर तालीबानी सरकार की तरफ से अफगानिस्तान में क्रिकेट पर बैन लगा दिया जाएगा तो यहकिसी ग्रहण से कम नहीं माना जा सकता।

यह भी पढ़ें - VIDEO: सूर्यकुमार यादव के कैच की नकल करना इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को पड़ा भारी, अपनी ही टीम की कराई बेइज्जती

Tagged:

afghanistan cricket team rashid khan Taliban
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.