अफ्रीका के साथ T20 सीरीज के लिए फिसड्डी टीम इंडिया तैयार, जसप्रीत-सूर्या-शुभमन बाहर, तो उमरान-दीपक की वापसी

Published - 12 Sep 2025, 05:39 PM | Updated - 12 Sep 2025, 05:44 PM

अफ्रीका के साथ T20 सीरीज के लिए फिसड्डी Team India तैयार, जसप्रीत-सूर्या-शुभमन बाहर, तो उमरान-दीपक की वापसी

Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है. अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है. इस बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. वही इस दौरे के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को भारत के दौरे पर आना है.

इस दौरान दोनों चीनों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसमें चयनकर्ता लंबे समय से बाहर चल रहे खिलाडियों को वापसी का चांस दे सकते हैं. जबकि जसप्रीत-सूर्या और शुभमन को आराम दिया जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले भारत (Team India) के संभावित स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं.

श्रेयस अय्यर Team India के कप्तान तो अक्षर पटेल उपकप्तान !

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवंबर-दिसंबर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है जो भारत के लिए इस प्रारूप में लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में कप्तान के रूप में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कप्तान चुना जा सकता है.

अय्यर के पास आईपीएल में 3 टीमों के लिए कप्तानी करने का अनुभव है. इसके अलावा उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान चुना गया है. वहीं श्रेयस अय्यर के डिप्टी के रूप में बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. वह इससे पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए कई मौकों पर उपकप्तान चुने जा चुके हैं.

जसप्रीत-सूर्या-शुभमन को मिल सकता है आराम

साउथ अफ्रीका से भिड़ने से पहले टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया से ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में चयनकर्ता अपनी मैन टीम को मैदान में उतार सकते हैं. इस सीरीज में जप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल चुना जा सकता है. क्योंकि, कंगारू को हराने के लिए इन अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होगी.

जबकि घरेलू कंडीशन में जसप्रीत-सूर्या-शुभमन को आराम दिया जा सकता है. इनकी जगह युवा खिलाड़ी मोर्चा (Team India) संभाल सकते हैं. ओपनर के रूप में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. जबकि मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर (कप्तान) और तिलक वर्मा बड़ा रोल निभा सकते हैं.

चयनकर्ता उमरान-दीपक की करा सकते हैं पापसी

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑल राउंडर दीपक चाहर लंबे समय से टी20 प्रारूप में टीम का हिस्सा नहीं है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. तब से टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन, दलीप ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2 विकेट लिए और बल्ले से नाबाद 21 और 31 रन की पारी खेली. ऐसे में चयनकर्ता उनकी वापसी करा सकते हैं.

उनके अलवा रफ्तार के जादूगर उमरान मलिक को भी अफ्रीका के खिलाफ स्क्वाड में चुना जा सकता है. उमरान ने पिछले कुछ सालों में अपनी लाइन लेंथ पर काफी काम किया है. बदा कें उमरान मलिक ने भारत के लिए 8 मैच खेले हैं और 11 विकेट चटकाए हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का संभाविक स्क्वाड

भारतीय टीम : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, दीपक चाहर, रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, उमरान मलिक.

डिस्क्लेमर : यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है. इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं. Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता. पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.

IND vs SA 2025 : टी20 शेड्यूल यहां देखे

तारीख मुकाबला स्थान भारत समय (स्थानी) प्रारंभ का समय (GMT)
14 नवम्बर 2025 प्रथम टेस्ट ईडन गार्डन्स, कोलकाता सुबह 9:30 बजे 04:00 AM GMT
22 नवम्बर 2025 दूसरा टेस्ट बरसपारा स्टेडियम, गुवाहाटी सुबह 9:30 बजे 04:00 AM GMT
30 नवम्बर 2025 पहला वन-डे (ODI) जेएससीए इंट’l स्टेडियम, राँची दोपहर 1:30 बजे 08:00 AM GMT
3 दिसंबर 2025 दूसरा वन-डे शहीद वीर नारायण सिंह इंट’l स्टेडियम, रायपुर दोपहर 1:30 बजे 08:00 AM GMT
6 दिसंबर 2025 तीसरा वन-डे डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम दोपहर 1:30 बजे 08:00 AM GMT
9 दिसंबर 2025 पहला टी-20  बारबटी स्टेडियम, कट्टरक शाम 7:00 बजे 01:30 PM GMT
11 दिसंबर 2025 दूसरा टी-20  महाराजा यादविन्द्र सिंह इंट’l स्टेडियम, मुल्लनपुर, न्यू चंडीगढ़ शाम 7:00 बजे 01:30 PM GMT
14 दिसंबर 2025 तीसरा टी-20  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम, धरमशाला शाम 7:00 बजे 01:30 PM GMT

यह भी पढ़े : गौतम गंभीर से गाली खाने वाले इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, सरेआम खुद बताई गलती

Tagged:

team india shreyas iyer deepak chahar Umran malik IND vs SA T20 Series IND vs SA 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 14 नवम्बर 2025 से शुरु होगी .

उमरान मलिक ने अपना आखिरी टी20 मैच 1 फरवीरी, 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.