अफगानिस्तान को हल्के में लेकर भारत की C टीम घोषित, अर्जुन तेंदुलकर और रिंकू सिंह को मौका, यशस्वी बने टेस्ट कप्तान

अगले चक्र में टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। इसके साथ ही वनडे सीरीज की मेजबानी भी करनी है। इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है इस टेस्ट मैच के लिए सी टीम का ऐलान....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India, India vs Afghanistan ,  Ind vs Afg

Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत का WTC 2025 चक्र खत्म हो जाएगा। इसके बाद अगला चक्र जून में इंग्लैंड दौरे से शुरू होगा। अगले चक्र में भारत की टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ भी एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। साथ ही वनडे सीरीज की मेजबानी भी करनी है। लेकिन ज्यादा फोकस टेस्ट मुकाबले पर रहेगा। क्योंकि दोनों टीमें 8 साल बाद आमने-सामने होंगी। ऐसे में भारत का स्क्वॉड कैसा होगा। आइए आपको बताते हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ Team India के स्क्वॉड में बदलाव तय!

 Team India, India vs Afghanistan ,  Ind vs Afg

मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) ने आखिरी बार अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। उसमें जीत भी हासिल की थी। जून 2026 में होने वाली सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम में भी कई बदलाव हो सकते हैं। मौजूदा WTC चक्र के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने की संभावना है। ऐसे में इस मैच के लिए भारत की C टीम का ऐलान किया जा सकता है और विरोधी टीम के खिलाफ कई बड़े युवा चेहरे भारतीय टीम में देखने को मिल सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल बनेंगे भारत के कप्तान

अगर अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट (Team India) के लिए कप्तानी की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल के कंधों पर हो सकती है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद ऋषभ पंत को भारत की टेस्ट कप्तानी मिल सकती है। लेकिन अफगानिस्तान जैसी छोटी टीम के खिलाफ इन्हें आराम दिया जा सकता है।

ऐसे में यशस्वी जायसवाल पर मैनेजमेंट कप्तानी के तौर पर उन पर भरोसा जता सकती है। हालांकि उन्हें अभी तक कैप्टेंसी का किसी भी तरीके से अनुभव तो नहीं है, लेकिन फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए उन्हें भी तैयार किया जा सकता है, ताकि कभी इस तरह की परिस्थिति पड़े तो वो एक कप्तान के तौर पर खुद को साबित कर सकते हैं।

रिंकू, अर्जुन को मिल सकता है मौका

इसके अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इनमें रिंकू सिंह, मयंक यादव, अर्जुन तेंदुलकर, साई सुदर्शन और ऋतुराज गायकवाड़ का चयन हो सकता है। इसकी वजह यह है कि ये खिलाड़ी इस समय अच्छी फॉर्म में हैं और रणजी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इन दिनों जिस तरह से युवा खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार छाए हुए हैं उस पर बीसीसीआई के चयनकर्ताओं की भी नजर है। 

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

यशस्वी जयसवाल (कप्तान), रिंकू सिंह, अर्जुन तेंदुलकर, अभिमन्यु ईश्वरन, तनुष कोटियन, मयंक यादव, सौरभ कुमार, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़िए: गौतम गंभीर की इस मनमानी की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मुंह की खाएगी टीम इंडिया, नहीं मान रहे रोहित-विराट की भी सलाह

team india IND vs AFG Yashasvi jaisawal Rinku Singh