नारायण चद्रंपॉल के बेटे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से मचाई तबाही, कप्तान पैट कमिंस की टेस्ट में कर दी जमकर कुटाई∼
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टेस्ट मैच खेला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) ने अपना डेब्यू करते हुए बल्ले से तबाही मचा दी है। इस मुकाबले में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने उन्हें टेस्ट की डेब्यू कैप थमाई। वहीं तेजनारायण चद्रपॉल अपने पिता शिवनारायण चद्रपॉल की तरह डेब्यू के साथ ही चर्चाओं में आ गए हैं। उनका प्रदर्शन कंगारू टीम के खिलाफ पहली पारी में बेहद शानदार रहा। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को निशाने पर लिया और उनकी बल्ले से जमकर कुटाई की।
Tagenarine Chanderpaul ने की आक्रामक बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में पूर्व महान बल्लेबाज शिवनारायण चद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) के बेटे ने पर्थ के मैदान पर घातक बल्लेबाजी कर कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। तेजनारायण अपने पिता शिवनारायण चद्रपॉल की तरह बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन, मैच के दौरान उन्होंने कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस को आड़े हाथों लिया। उनकी पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में तेजनारायण पैट कमिंस के ओवर में छक्का जड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, पारी का 15वां ओवर चल रहा था तभी कमिंस ने तेजनारायण को एक बांउसर गेंद फेंकी। पैट कमिंस की बांउसर बॉल को तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) ने देखते ही भांप लिया था और उन्होंने बिना वक्त गंवाए पीछे हटे और लॉन्ग लेग की दिशा में गेंद को छक्के के लिए भेज दिया। इस शॉट के बाद फैंस उनकी तुलना पिता शिवनारायण चंद्रपॉल से कर रहे हैं।
A chip off the 'ol block! 💥
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 1, 2022
Tagenarine Chanderpaul looking every bit a Test player already! #PlayOfTheDay #AUSvWI | @nrmainsurance pic.twitter.com/lcLmI5yD4M
ऑस्ट्रेलिया ने 598 रन पर की पारी घोषित
कैरेबियाई टीम ने पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले बिना विकेट खोए 25 ओवरो में 74 रन बना लिए हैं। इस टेस्ट का दूसरा दिन खत्म होने तक तेजनारायण चद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) 47 और क्रेग ब्रथवेट 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 598 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। कंगारू टीम की शुरूआत बेशक खराब रही हो लेकिन, क्रीज पर आए लाबुशने और स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की।
लाबुशने और स्मिथ ने आज अपना दोहरा शतक जड़ा। स्टीव स्मिथ ने 200 रन बनाए तो वहीं उनके साथी बल्लेबाज लाबुशने ने 204 रन की धुंआधार पारी खेली। इस दौरान दोनों के बीच 251 रनों की साझेदारी देखने को मिली। हालांकि, ट्रेविस हेड अपने शतक से 1 रन दूर रह गए और 99 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। कैरेबियाई टीम की तरफ से एक भी गेंदबाज प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाया। स्मिथ-लाबुशने के आगे विपक्षी गेंदबाजों की एक ना चली।
यह भी पढ़े:- “ये सिर्फ टी20 का शेर है”, लगातार तीसरे ODI में Suryakumar Yadav का फ्लॉप रहा बल्ला, तो फैंस ने जताई जमकर नाराजगी