वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बायें हाथ के दिग्गज खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चल पड़े है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने बल्ले से कमाल की पारी खेल कर अपने पिता की याद दिला दी है। वह अपने पिता की तरह हूबहू खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक ठोक कर आतंक मचा दिया है। कैरेबियाई टीम के इस खिलाड़ी ने सलामी बल्लेबाज और कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को एक मजबूत शुरूआत दिला दी है। तेजनारायण की इस बेहतरीन पारी के बाद उनकी चर्चा क्रिकेट जगत में फिर से शुरू हो गई है।
शिवनारायण के बेटे Tagenarine Chanderpaul ने जड़ा पहला शतक
वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचो की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला क्वींस स्पोर्टस क्लब में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में शिवनारायण च्रंद्रपॉल के पूत तेजनारायण (Tagenarine Chanderpaul) ने शतकीय पारी खेल कर क्रिकेट जगत में अपनी बल्लेबाजी को लौहा मनवा दिया है। जिसके बाद उनकी चर्चा खेल जगत में तेज होने लगी है।
उन्होंने पहले पारी में खेलते हुए शतक ठोक दिया है। उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 291 गेंदो का सामना करते हुए 101 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के जड़े। यह उनके करियर का पहला शतक है। उनको अपने पहले इंटरनेशनल शतक के लिए महज पारियों का इंतजार करना पड़ा है।
जबकि उनके शिवनारायण को यहां तक पहुंचने के लिए 8 साल 52 पारियो का लंबा इंतजार करना पड़ा था। हालांकि, शिवनारायण का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 164 पारियों में 30 शतक जड़कर 11867 रन बनाए है। वह कैरिबियाई टीम के सबसे बेहतरीन और महान बल्लेबाजो में से एक है।
Maiden Test Ton!🌴
— Windies Cricket (@windiescricket) February 5, 2023
Bat in Tage!👏🏿#ZIMvWI #MenInMaroon pic.twitter.com/cusyfbF07o
Tagenarine Chanderpaul की शतकीय पारी की बदौलत वेस्टइड़ीज की टीम मजदबूत स्थिति में
कैरिबियाई टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने कता फैसला किया था। जो कि काफई ज्यादा असरदार साबित होता हुआ नजर आ रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्ले ब्रेथवेट और तेजनारायणन (Tagenarine Chanderpaul) के बीच रिकॉर्ड 221 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान दोनो सलामी बल्लेबाजो ने शतक जमाया। ब्रेथवेट ने 116 रनों की नाबाद पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंड़ीज ने बिना विकेट खोए 89 ओवरो में 221 रन बना लिए है।
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में भारत की प्लेइंग-XI आई सामने, यह खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग, रोहित ने लगाई मुहर