पिता शिवनारायण चद्रपॉल के नक्शे कदम पर निकला बेटा, लगातार टेस्ट में लगा रहा है रनों का अंबार, अब जिम्बाब्वे को चटाई धूल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
पिता शिवनारायण चद्रपॉल के नक्शे कदम पर निकला बेटा, लगातार टेस्ट में लगा रहा है रनों का अंबार, अब जिम्बाब्वे को चटाई धूल

वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे XI के बीच 3 दिवसीय वार्म अप मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के बाद कैरेबियाई और जिम्बाब्वें के बीच 2 मैचो की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी। इस सीरीजी का पहला मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाना है। इससे पहले पूर्व कैरेबियाई बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवनारायण चद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सुर्खिया बटोर ली है। उन्होंने जिम्बाब्वे XI के खिलाफ कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 137 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान तेजनारायण का रौद्र रूप देखने को मिला। उन्होंने मुकाबले में विपक्षी गेंदबाजी लाईन अप के परखच्चे उड़ा कर रख दिए।

Tagenarine Chanderpaul ने बल्ले से बरपाया कहर

Tagenarine Chanderpaul News in Hindi: हिंदी Tagenarine Chanderpaul News, Photos, Videos

तेजनारायण चद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज है। वह अपने पिता शिवनारायण चद्रपॉल की तरह ही खलेते है। उनका खेलने का और खड़े होने का स्टांस बिल्कुल एक जैसा है। जिस वजह से वह बल्लेबाजी भी उसी प्रकार करते है। कभी कैरेबियाई टीम के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले शिवनारयण चद्रपॉल आज अपने बेटे की वजह से चर्चा में आ गए है। उन्होंने जिम्बाब्वे XI के खिलाफ एक अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी पारी में 6 शानदार चौके शामिल रहे। उनकी पारी को देखकर फैंस उनके पिता को याद कर रहे है।

Tagenarine Chanderpaul का करियर रिकॉर्ड

Tagenarine Chanderpaul के रन आउट का वीडियो हुआ वायरल

26 वर्षीय तेजनारायण चद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) का करियर कुछ खास बड़ा नहीं है। लेकिन, उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में कई शानदार पारी खेली है। जिस वजह से उनका चयन राष्ट्रीय टीम में किया है। उन्होंने अपना डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से किया था। जिसमें उनका शानदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 दिसंबर 2022 को खेला था। तेजनारयण ने अभी तक केवल 2 टेस्ट मैच खेल है। जिसमें उन्होंने 4 पारियो में 40 की शानदार औसत से 160 रन बनाए है।

Watch: Malik success story | Umran Malik से India का सबसे तेज़ गेंदबाज़  बनने की कहानी

Shivnarine Chanderpaul west indies cricket team Tagenarine Chanderpaul तेजनारायण चद्रपॉल