वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बायें हाथ के दिग्गज खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) जिम्बाब्वें के पहले टेस्ट में अपने रौंद्र रूप में दिखाई दे रहे है। उन्होंने इस मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर बायें हाथ के पूर्व महान कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा की याद दिला दी है।
वह इस मैच में लारा की तरह बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजो की जमकर सुताई कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जमाकर क्रिकेट जगत में सुर्खिया बटोर ली है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह 200 रन बनाने के बाद आक्रोश में आकर सेलीब्रेशन करते हुए नजर आ रहे हैं।
Tagenarine Chanderpaul में आई लारा की आत्मा ठोका दोहरा शतक
वेस्टइंडीज और जिमबाब्वें के बीच दो मैचो की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज तेजनरायण चद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) ने दोहरा शतक जड़ दिया है। इसके बाद फैंस उनकी तुलना महान पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा से करने लगे है। बता दे कि लारा और तेजनारायण दोनो ही बायें हाथ के आक्रामक बल्लेबाज है जो मैदान पर किसी भी गेंदबाजी लाईन अप की कमर तोड़ कर रख सकते है।
इस कड़ी मे उन्होंने अपने करियर का पहला दोहरा शतक ठोक दिया है। इसी से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह हवा में बल्ला लहरा कर अपनी खुशी को जाहिर कर रहे है। तेजनारायण ने 467 गेंदो का सामना करते हुए नाबाद 207 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 16 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले।
Like Father Like Son 🚨
— Abdullah Neaz (@cric___guy) February 6, 2023
A maiden double Test ton for Tagenarine Chanderpaul.#ZIMvWI #WIvZIM pic.twitter.com/m7LXRSwgxm
वेस्टइंडीज ने 447 रन पारी घोषित की
वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचो की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला क्वींस स्पोर्टस क्लब में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में शिवनारायण च्रंद्रपॉल के पूत तेजनारायण (Tagenarine Chanderpaul) ने शतकीय पारी खेल कर क्रिकेट जगत में अपनी बल्लेबाजी का लौहा मनवा दिया है। जिसके बाद उनकी चर्चा खेल जगत में तेज होने लगी है। उन्होंने पहले पारी में खेलते हुए दोहरा शतक ठोक दिया है।
तेजनरायण (Tagenarine Chanderpaul) की बेहतरीन बल्लेबाजी के बूते वेस्टइंडीज की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 143 ओवरो में 447 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी है। उनके अलावा कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 182 रनों की पारी खेली। वहीं दोनो सलामी बल्लेबाजो के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 336 रनों की साझेदारी हुई। जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट ब्रैंडन मावुता ने चटके। इसके अलावा एक विकेट वेलिंगटन मसाकाद्जा को मिला।