सूर्यकुमार यादव के कैच का मज़ाक उड़ा रहा था ये साउथ अफ्रीकी दिग्गज, फैंस ने लगाई ऐसी क्लास, मांगनी पड़ गई माफी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Suryakumar Yadav के कैच का मज़ाक उड़ा रहा था ये साउथ अफ्रीकी दिग्गज, फैंस ने लगाई ऐसी क्लास, मांगनी पड़ गई माफी

Suryakumar Yadav: टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा कर खिताब पर कब्ज़ा जमाया था. हालांकि भारत की जीत सूर्यकुमार यादव के कैच के बिना पूरी नहीं हो सकती थी. जब उन्होंने आखिरी ओवर में बांउड्री लाइन पर शानदार कैच लपक कर डेविड वॉर्नर को पवेलियन लौटाया था. अब 3 महीने बाद साउथ अफ्रीका के एक गेंदबाज़ ने सूर्या के कैच का मज़ाक उड़ाया. बाद में अफ्रीकी खिलाड़ी को सफाई भी देनी पड़ी.

Suryakumar Yadav के कैच का उड़ाया मज़ाक

  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)ने भारत की जीत की अहम कहानी लिखी. उन्होंने शानदार कैच लपका और भारत को जीत दिलाई. उनके कैच की प्रशंसा पूरी दुनिया में हुई थी.
  • लेकिन अब 3 महीने बाद अफ्रीका के फिरकी गेंदबाज़ तबरेज़ शम्सी ने सूर्या के कैच का मज़ाक उड़ाया है. उन्होंने एक वीडियो साझा कि जिसमें एक खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर कैच लपकता है.
  • लेकिन बाद में इस खिलाड़ी को नॉटआउट दिया जाता है. इसके नीचे उन्होंने कैप्शन में लिखा की फाइनल में अगर सूर्यकुमार यादव के कैच की जांच अगर ऐसे होती तो शायद मिलर भी नॉट आउट होते.

यूज़र्स ने कर दिया ट्रोल

  • अब शम्सी की इस पोस्ट पर यूज़र्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया. अंत में शम्सी को सफाई देनी पड़ी. बात में उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा
  • अगर कुछ लोग यह नहीं समझते हैं कि यह एक मजाक है और हम में से कोई भी अफसोस नहीं मना रहा है न रो रहा है। मैं आपको इसे चार साल के बच्चे की तरह समझाता हूं- यह एक मजाक है.”

रोमांच से भरपूर था मुकाबला

  • टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका को 6 गेंद में 16 रन जीत के लिए चाहिए थे. गेंद हार्दिक पंड्या के हाथ में थी. मिलर ने पहली ही गेंद पर छक्का मारने का प्रयास किया.
  • लेकिन सूर्या के दमदार कैच ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया. बाद में भारत ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4… रणजी में आया सूर्यकुमार यादव का आया तूफान, 232 गेंदों में ताबड़तोड़ जड़ डाले इतने रन

Suryakumar Yadav IND VS SA Tabraiz Shamsi T20 Word Cup Final