क्रिकेट जगत में अक्सर बहस छिड़ी रहती है कि विश्व क्रिकेट के तीनों प्रारूपों का सबसे सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज कौन है। लेकिन क्रिकेट के जानकारों और खेल प्रशंसकों का मानना है कि टेस्ट, वनडे और टी20 में सबसे अच्छे खिलाड़ी विराट कोहली हैं। उनका रिकॉर्ड मौजूदा समय में सभी क्रिकेटरों से बेहद शानदार है। कोहली (virat kohli) तीनों ही प्रारूपो में आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।
लेकिन हाल ही में साउथ अफ्रीका के स्पिनर गेंदबाज तबरेज शम्सी का एक कमेंट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें शम्सी विराट कोहली के अलावा विश्व क्रिकेट के तीनों प्रारूपो में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी के नाम गिनाए हैं।
चहल को बताया विश्व क्रिकेट का सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
विराट कोहली (virat kohli) की काबिलियत और उनके रन बनाने की क्षमता पर किसी को कोई शक नहीं हैं। विराट कोहली का बल्लेबाजी करने का अंदाज और मैदान पर चहल कदमी हर किसी को खूब रास आती है। वहीं विराट कोहली से जुड़ी हर खबर के बारे में जानने के लिए फैंस में उत्साह भी देखा जाता है। लेकिन तबरेज शम्सी के इस कमेंट के बाद क्रिकेट जगत में एक बार फिर से बहस छिड़ गई है।
दरअसल सोशल मीडिया पर किसी ने एक पोस्ट किया जिसमें लिखा हुआ है कि इस सदी में विराट कोहली (virat kohli) से अच्छा खिलाड़ी कौन है? वहीं इस पोस्ट के बाद तमरेज शम्सी ने भारत के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को टैग करते हुए लिखा, "आप ही हो सबसे बेस्ट खिलाड़ी।" उनके इस कमेंट के बाद चहल ने देरी न करते हुए तुरंत मजाकिया अंदाज रिप्लाई देते हुए लिखा, "मै हमेशा से ही आपसे अच्छा खेलता हूं।"
Virat Kohli के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 हजार से भी ज्यादा रन
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम मौजूदा विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन है। कोहली (virat kohli) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 462 मुकाबलो में खेलते हुए 24,111 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 71 शतक और 125 अर्धशतक निकले हैं। उनका औसत इस दौरान टेस्ट में 49.5, वनड़े में 57.5 और टी20 में 52.5 का रहा है। वहीं आईपीएल में कोहली ने 219 मुकाबले खेले हैं और 36.4 की औसत से 6597 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम 44 अर्धशतक और 4 शतक शामिल है।