Tabraiz Shamsi: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन आज यानि 23 दिसंबर को कोची में किया जा रहा है. जिसमें एक के बाद एक खिलाड़ियों पर बोली लगती हुई नज़र आ रही है. वहीं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर तबरेज़ शम्सी ने भी मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था. उन्होंने ऑक्शन में 1 करोड़ रूपये के बेस प्राइस के साथ अपना नाम दर्ज करवाया था. ग़ौरतलब है कि उन्हें (Tabraiz Shamsi) कोई भी खरीदार नहीं मिला जिसके चलते वह अनसोल्ड रहे हैं.
Tabraiz Shamsi रहे नीलामी में अनसोल्ड
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर तबरेज़ शम्सी (Tabraiz Shamsi) को कोई भी खरीदार नहीं मिला. किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें बिल्कुल भी रुचि नहीं दिखाई. जिसके चलते वह पहले राउंड में अनसोल्ड रहे हैं.. तबरेज़ का अनुभव आगामी आईपीएल में फ्रेंचाइजियों के लिए के लिए काफी ज़्यादा कारगर साबित हो सकता था. वह अपने अनुभव के चलते इस टीम के गेंदबाज़ी क्रम को और भी ज़्यादा मज़बूत कर सकते हैं.
हालांकि तबरेज़ शम्सी अब तक आईपीएल में ज़्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं. उन्हें खुद को साबित करने के अब तक इतने मौके नहीं मिले हैं. लेकिन आईपीएल 2023 उनके लिए एक सुनहरे मौके की तरह था. वह इस सीज़न आईपीएल में अपनी छाप ज़रूर छोड़ सकते थे.
ऐसा रहा है अब तक आईपीएल करियर
32 वर्षीय तबरेज़ शम्सी ने अब तक आईपीएल में कुल 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 9.05 के इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं शम्सी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन आईपीएल में 1/21 रहा है. वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
जिस तरह के शम्सी गेंदबाज़ हैं, ऐसे में उनके आईपीएल आंकड़े उन्हें बिल्कुल भी शोभा नहीं देते हैं. लेकिन शम्सी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गेंदबाज़ी से जमकर कहर बरपाया है. शम्सी ने अफ्रीका के लिर अब तक कुल 59 मुकाबले खेले हैं. जिसमे उन्होंने 7.14 के ज़बरदस्त इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 73 विकेट झटके हैं. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 5/24 रहा है.