इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णनायक मुकाबला साउथैंप्टन में खेला गया. इस मुकाबले में अफ्रीका ने इंग्लैंड को 90 रनों से करारी शिकस्त दी थी. भारत के बाद इंग्लैंड की टीम को अफ्रीका के सामने भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस मैच की जीत के हीरो रहे साउथ अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया. उन्होंने इस मुकाबले में अपनी धारदार गेंदबाजी से 5 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी.
Tabraiz Shamsi के खिलाफ झटके 5 विकेट
साउथैंप्टन में खेले गए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 191 रनों विशाल स्कोर बनाया. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 101 रनों पर ही ढेर हो गई. वहीं साउथ अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शम्सी तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 खिलाड़ियों को चलता किया. जिसके लिए तबरेज शम्सी को शानदार गेंदबाज़ी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
तबरेज शम्सी ने डेल स्टेन का तोड़ा रिकॉर्ड़
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में 5 विकेट लेकर खास उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने इस मुकाबले में 5 विकेट लेकर पूर्व तेज गेंदाबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) को पीछे छोड़ दिया है. इस मुकाबले के बाद शम्सी 66 विकेट हो गए हैं. इस मामले में शम्सी ने पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिन्होंने अपनी टी-20 इंटरनेशनल करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 64 विकेट चटकाए थे. वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इमरान ताहिर का नाम है. जिन्होंने 61 विकेट चटकाए हैं.
अंग्रेजी बल्लेबाजों का नहीं चला जादू
इग्लैंड टीम की बात करें तो भारत के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोस बटलर के नेतृत्व वाली टीम को टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लिश बल्लेबाज एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. अगर इस मैच में बल्लेबाजों के स्कोर कार्ड पर नजर डाले तो, इंग्लैंड के लिए ओपनर जेसन रॉय ने 18 गेंदों पर 17 रन बनाए, जबकि कप्तान जोस बटलर ने 10 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया. वहीं, डेविड मलान ने 7, लियम लिविंगस्टोन 3 और सैम करन बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 27 रनों का योगदान दिया, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके .