टीम इंडिया (Team India) पिछले कुछ वक्त से विजय रथ पर सवार है। ऑस्ट्रेलिया के सफल दौरे के बाद घर आई इंग्लैंड की टीम को भारत ने टेस्ट सीरीज में हार का स्वाद चखाया। अब दोनों टीमों के बीच T20I सीरीज का आगाज 12 मार्च से होगा। इस T20I स्क्वाड में भारतीय चयनकर्ताओं ने चार युवा खिलाड़ियों को टीम में चुना है। ऐसा माना जा रहा है कि सीरीज के पहले मुकाबले में दो युवा खिलाड़ी डेब्यू मैच खेल सकते हैं।
Team India की बेंच स्ट्रेंथ है बेहद मजबूत
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने पिछले कुछ वक्त में बिना अपनी कोर टीम के भी विजय बिगुल बजाया है। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण था, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज। उस सीरीज में भारत की तरफ से कई युवा खिलाड़ियों जैसे टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज को डेब्यू करने का मौका मिला।
इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी डेब्यू सीरीज में ऐसी छाप छोड़ी, जिसकी चर्चा सालों साल तक क्रिकेट के गलियारों में होती रहेगी। इससे ये भी साफ हो गया है कि भारत की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है और वह अनुभवी खिलाड़ियों की जगह ले सकते हैं। हाल ही में संपन्न हुई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी डेब्यूडेंट अक्षर पटेल ने कमाल कर दिया, उनकी खेल को देख शायद ही किसी ने रविंद्र जडेजा को मिस किया होगा। ये बेंच स्ट्रेंथ की मजबूती भारत के लिए बहुत ही अच्छे संकेत हैं।
पंत की जगह खेल सकते हैं ईशान किशन
भारतीय चयनकर्ताओं ने Team India और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली T20I सीरीज में चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है। जिसमें ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है।
अब पहले T20I मैच की बात करें, तो इसमें दो खिलाड़ियों के डेब्यू करने की उम्मीद नजर आ रही है। जी हां, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
दरअसल, ऋषभ पंत आईपीएल और फिर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें पहले मैच में आराम देकर ईशान किशन का डेब्यू करवा सकती है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट को आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए पंत के बैकअप के रूप में एक विकेटकीपर को तैयार करना होगा। बता दें, ईशान किशन ने हाल ही में घरेलू में तूफानी पारी खेली हैं, उसके अलावा बीते आईपीएल 2020 में उन्होंने 57.33 के औसत से 516 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है मौका
दूसरे खिलाड़ी की बात करें, तो सूर्यकुमार यादव को टीम मैनेजमेंट 12 मार्च को भारतीय कैप दे सकती है। जैसा की हमने ऊपर भी बताया कि ये सीरीज टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से अहम होने वाली है।
ऐसे में भारतीय खेमे में यदि कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका देकर तैयार कर लिया जाए, तो मौका पड़ने पर अपनी प्रतिभा से मैच विनिंग प्रदर्शन कर सकते हैं। वैसे तो भारत के पास अब श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत के रूप में एक विस्फोटक मध्य क्रम है। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाई है कि वह एक बहुत ही आक्रामक बल्लेबाज हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट मुंबई के इस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका दे सकती है। सूर्या ने पिछले आईपीएल सीजन में 40 के औसत से 480 रन बनाए थे।