टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में इन टीमों के नाम है सबसे अधिक बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड

Published - 14 Jul 2019, 06:17 AM

खिलाड़ी

जब से टी20 क्रिकेट आई है तब से आईसीसी को क्रिकेट के विस्तार में सहयोग मिल रहा है. इस फटाफट क्रिकेट के आने के बाद चौके और छक्के की संख्या क्रिकेट में बढती गयी जो दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आता है. टी20 क्रिकेट में हमेशा बल्लेबाजो का ही दबदबा रहता है. इसलिए इस फ़ॉर्मेट में 20 ओवर में 200 रन बनना तो अब आम बात हो गयी है.

इतिहास के पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 200 का स्कोर बनाया था और उसके साथ ही 20 ओवर में बड़ा स्कोर बनाने का सिलसिला शुरू हो गया था.

अब तो इस फ़ॉर्मेट में 250 रनों का स्कोर भी बनने लगे है. इस फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 13 बार 200 का आकड़ा पार किया है. जबकि एक पारी में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम 278 रन है जो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में बना

1.भारत (13)

भारत ने पहली बार टी20 क्रिकेट में 200 रनों का आकड़ा 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. इसी मैच में युवराज सिंह ने 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए थे. जिसके बदौलत भारत ने 4 विकेट पर 218 रन बनाए थे, और 18 रनों से मैच जीता था. भारत का एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर 5 विकेट पर 260 रन है जो इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ बना था. भारत ने 13 बार 200 रनों का आकड़ा पार किया था.

2.दक्षिण अफ्रीका (11)

दक्षिण अफ्रीका ने 200 रनों का आकड़ा 11 बार पार किया था. पहली बार दक्षिण अफ्रीका ने 200 रनों का आकड़ा 24 फरवरी 2006 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पार किया था. उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट गँवा कर 201 रन बनाए थे और इस रोमांचक मुकाबले में दो रनों से जीत दर्ज की थी. एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे.

3.ऑस्ट्रेलिया (11)

ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 200 रनों का आकड़ा 17 फरवरी 2005 को न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गँवा कर 214 रन बनाए थे और 44 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस पारी में सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट गँवा कर 263 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 200 रनों का आकड़ा 11 बार पार किया है.

4.न्यूजीलैंड (8)

न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार 200 रनों का आकड़ा 28 फरवरी 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट गँवा कर 214 रन बनाए थे. इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. न्यूजीलैंड की टीम ने सबसे बड़ा स्कोर 5 विकेट गँवा कर 243 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में बनाया था. इस टीम ने 8 बार 200 रनों का आकड़ा पार किया है.

5.श्रीलंका (7)

श्रीलंका की टीम ने पहली बार 200 रनों का आकड़ा टी20 विश्व कप 2007 में 14 सितंबर को खेले गये इस मैच में श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट गँवा कर 260 रन बनाए थे, और 172 रनों से मैच जीत लिया था. श्रीलंका टीम का सबसे बड़ा स्कोर टी20 में भी यही है. श्रीलंका की टीम ने 7 बार 200 रनों का आकड़ा पार किया है.

6.इंग्लैंड (7)

भारतीय टीम

इंग्लैंड की टीम ने पहली बार 200 रनों का आकड़ा 19 सितंबर 2007 को भारत के खिलाफ बनाया था. इस मैच में भारत ने भी 218 रन बनाए थे और इंग्लैंड की टीम ये मैच 18 रनों से हार गयी थी. एक पारी में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड ने 2016 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 विकेट गँवा कर 230 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम ने 200 रनों का आकड़ा 7 बार पार किया था.

7.वेस्टइंडीज (6)

दो बार की टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने पहली बार 200 रनों का आकड़ा 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. इस मैच में वेस्टइंडीज ने 208 रन 8 विकेट गँवा कर बनाए थे और 15 रनों से मैच जीत लिया था. एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज ने 2016 में भारत के खिलाफ 245 रन बनाए थे. पिंच हिटर से भरी हुई वेस्टइंडीज की टीम ने मात्र 6 बार 200 रनों का आकड़ा पार किया है.

8.पाकिस्तान (6)

भारतीय टीम

पाकिस्तान की टीम ने पहली बार 200 रनों का आकड़ा 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ पार किया था. उस मैच में पाकिस्तान ने 5 विकेट गँवा कर 203 रनों का स्कोर बनाया था और 101 रनों से जीत हासिल की थी. एक पारी में पाकिस्तान ने सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में 3 विकेट गँवा कर 205 रन बनाए थे. इस टीम ने 200 रनों का स्कोर मात्र 6 पार बनाया है.

9.अफगानिस्तान (5)

अफ़ग़ानिस्तान
84144638

अफगानिस्तान की टीम पहली बार 200 रनों का आकड़ा 12 जुलाई, 2015 को स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाया था. उस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने 5 विकेट गँवा कर 210 रन बनाया था, और 37 रनों से मैच जीत लिया था. एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर अफगानिस्तान की टीम ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट गँवा कर 278 रन बनाए थे. इस टीम ने 5 बार 200 रनों का आकड़ा पार किया.

10.आयरलैंड (4)

आयरलैंड की टीम ने पहली बार 200 रनों का आकड़ा 2013 में अफगानिस्तान के खिलाफ पार किया था. इस मैच में आयरलैंड की टीम ने 7 विकेट गँवा कर 225 रन बनाए थे और मैच को 68 रनों से जीत लिया था. ये स्कोर आयरलैंड की टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी है. आयरलैंड की टीम ने 4 बार 200 रनों का आकड़ा पार किया.

11.बांग्लादेश (2)

Pic credit: Getty imaged

बांग्लादेश की टीम ने पहली बार 200 रनों का आकड़ा 2018 में पार किया था. इस मैच में उनकी टीम 215 रनों के स्कोर का पीछा कर रही थी, इस मैच में उन्होंने 5 विकेट गँवा कर ये स्कोर बना लिया था और मैच जीत लिया था. ये स्कोर बांग्लादेश टीम का टी20 में सबसे ज्यादा रन एक पारी में भी है.

12.पापुआ न्यू गिनी (2)

इस टीम ने पहली बार 200 रनों का आकड़ा 2019 में फिलीपींस के खिलाफ बनाया था. इस मैच में पापुआ न्यू गिनी ने 4 विकेट गँवा कर 216 रन बनाया था और 133 रनों से जीत दर्ज की थी. ये स्कोर इस टीम के टी20 में सबसे ज्यादा रन भी है. इस टीम ने लगातार दो बार 200 रन भी बनाया था.

13.कतर (2)

इस टीम ने पहली बार 200 रनों का आकड़ा 24 जनवरी 2019 को बनाया था. इस मैच में उन्होंने बहरीन के खिलाफ 5 विकेट गँवा कर 205 रन बनाए थे और 48 रन से मैच जीत लिया था. इस टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर कुवैत के खिलाफ 2019 में 7 विकेट गँवा कर 206 रन बनाए थे. इस टीम ने दो बार 200 रनों का आकड़ा पार किया है.

14.जिम्बाब्वे (1)

ज़िम्बाब्वे ने 14 फरवरी, 2012 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 विकेट गँवा कर 200 का स्कोर बनाया था, लेकिन न्यूजीलैंड ने उस मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की थी.

15. स्कॉटलैंड (1)

स्कॉटलैंड ने 20 जून, 2018 को नीदरलैंड्स के खिलाफ 3 विकेट गँवा कर 221 का स्कोर बनाया और 115 रनों से जीत हासिल की.

16.कुवैत (1)

कुवैत ने 6 जुलाई, 2019 को क़तर के खिलाफ 5 विकेट गँवा कर 203 का स्कोर बनाया, लेकिन उन्हें तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

17.स्पेन (1)

स्पेन ने 30 मार्च, 2019 को माल्टा के खिलाफ 2 विकेट गँवा कर 206 का स्कोर बनाया और 109 रनों से जीत हासिल की.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम' टी20 क्रिकेट