IND vs ENG: टीम इंडिया ने फाइनल मैच को 36 रनों से जीतकर, 3-2 से अपने नाम कर ली सीरीज

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG: टीम इंडिया ने फाइनल मैच को 36 रनों से जीतकर, 3-2 से अपने नाम कर ली सीरीज

Team India और इंग्लैंड के बीच खेले गए T20I सीरीज निर्णायक मुकाबले में दोनों ही टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरीं। जहां, टॉस जीतकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने फील्डिंग करने का फैसला किया। लेकिन भारत ने एक बार टॉस हारने के बावजूद मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच को 36 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने 3-2 से T20I सीरीज को अपने नाम कर लिया है।

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने किया फील्डिंग का फैसला

T20I

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए सीरीज निर्णायक मैच में इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। इंग्लिश कप्तान बिना बदलाव के साथ पिछले मैच वाली प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरे।

तो वहीं विराट कोहली ने केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में टी नटराजन को शामिल किया। ओपनिंग जोड़ी के रुप में रोहित शर्मा के साथ खुद विराट कोहली मैदान पर उतरे।

भारत ने दिया 225 रनों का लक्ष्य

T20I

T20I सीरीज के फाइनल मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी जब ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरी, तो इंग्लैंड के गेंदबाजों की जो धुनाई शुरु हुई, वो रुकी नहीं। पहले विकेट के लिए रोहित और विराट ने 94 रनों की साझेदारी कर ली। तब इंग्लैंड ने साझेदारी को तोड़ते हुए 34 गेंदों पर 64 रन की पारी खेल रहे रोहित शर्मा को आउट किया।

लेकिन इसके बाद मैदान पर आए सूर्यकुमार यादव ने भी आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की और 17 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए। सूर्या को आउट करने के लिए क्रिस जॉर्डन ने कमाल का कैच लिया था। इसके बाद हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के बीच 81* रनों की साझेदारी हुई। जहां, विराट कोहली ने 52 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी और हार्दिक ने 17 गेंदों पर 4 चौकों व 2 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेलकर भारत को 224-2 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने 31 रन देकर 1 विकेट चटकाया, तो बेन स्टोक्स ने 3 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट निकाला। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर 43, मार्क वुड 53, क्रिस जॉर्ड 57 रन लुटाए।

इंग्लैंड 188 रन ही बना सकी

Team India

भारत के दिए 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर जेसन रॉय के रूप में झटका लगा, जो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। हालांकि इसके बाद दूसरे विकेट के लिए जोस बटलर और डेविड मलान के बीच 130 रनों की शतकीय साझेदारी हुई, तभी इस साझेदारी को तोड़ते हुए भुवनेश्वर कुमार ने जोस बटलर को शानदार गेंद पर 52 रन के स्कोर पर चलता किया।

इसके बाद डेविड मलान क्रीज भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 46 गेंदों पर 68 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो 7, इयोन मोर्गन 1, बेन स्टोक्स 14, जोफ्रा आर्चर 1, क्रिस जॉर्डन 11, पर आउट हुए। वहीं सैम करन 14 रन पर नाबाद रहे। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी और भारत ने मैच 36 रन से जीत लिया।

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार 2 राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर 3, टी नटराजन 1, हार्दिक पांड्या 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

भारत ने 36 रन से मैच जीतकर सीरीज 3-2 से की अपने नाम

भारतीय क्रिकेट टीम के दिए 225 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 188 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। परिणामस्वरूप भारतीय टीम ने इस मैच को 36 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया। इसी के साथ ये सीरीज भी भारत के नाम हुई, जिसे विराट कोहली की टीम ने 3-2 से जीतकर अपने नाम किया। इस सीरीज में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा किया।

यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड

Team India

publive-image

रोहित शर्मा विराट कोहली टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड