T20I Ranking: विराट कोहली हुए बाहर अब टॉप-10 में बचा सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज, बाबर की बादशाहत है बरकरार

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli

ICC ने ताजा T20I Ranking जारी कर दी है। इस रैंकिंग को देखकर यकीनन भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को झटका लगा होगा। असल में टॉप-10 में पहले भारत के 2 बल्लेबाज थे, लेकिन अब ताजा रैंकिंग में विराट कोहली टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। हालांकि रोहित और केएल को इसमें फायदा हुआ है। वहीं बाबर आजम नंबर-1 पर बने हुए हैं और लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद रिजवान लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं।

बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में सिर्फ KL Rahul

ICC द्वारा जारी की गई ताजा T20I Ranking में भारतीय क्रिकेट टीम के केएल राहुल का ही नाम है। इसके अलावा रोहित शर्मा व विराट कोहली टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। ताजा रैंकिंग के अनुसार कोहली 11वें स्थान पर आ पहुंचे हैं। जबकि राहुल एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए छठे से 5वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि हिटमैन दो स्थान की छलांग लगाकर 15वें से 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

डेविड मलान (805) दूसरे स्थान पर हैं, एडेन मारक्रम (796)तीसरे स्थान पर। जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (709) ने भी एक स्थान की तरक्की की है और 6वें स्थान पर आ पहुंचे हैं। भारत के खिलाफ T20I सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले मार्टिन गप्टिल (658) ने 3 स्थान ऊपर छलांग लगाई है और 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

क्रिस जॉर्डन ने शाहीन अफरीदी को किया टॉप-10 से बाहर

T20I Ranking T20I Ranking

बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 1 मैच खेला था और उसमें 2 विकेट चटकाए थे। लेकिन अब आईसीसी द्वारा जारी गेंदबाजों की ताजा T20I Ranking में उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 614 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वहीं क्रिस जॉर्डन ने टॉप-10 में जगह बना ली है। वह 619 रेटिंग अंकों के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अब यदि टेबल टॉपर्स की बात करें, तो नंबर-1 पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (797) हैं, दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी (784) व तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले एडम जंपा (725) हैं। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पांच स्थान के फायदे के साथ 19वें नंबर पर पहुंच गए। आर अश्विन (129 स्थान की बढ़त के साथ 92वें स्थान पर) और अक्षर पटेल (160 पायदान ऊपर चढ़कर 112वें स्थान पर) आ गए हैं। बताते चलें, T20I Ranking में ऑलराउंडर खिलाड़ियों के स्थान में कुछ खास बदलाव नहीं नहीं हुए हैं।

Virat Kohli Rohit Sharma kl rahul babar azam Mohammad Rizwan