W,W,W,W,W,W..... टी20I में तबाही! बांग्लादेशी गेंदबाज़ों का कोहराम, विपक्षी टीम 6 रन पर ऑलआउट

Published - 04 Nov 2025, 01:40 PM | Updated - 04 Nov 2025, 01:41 PM

Bangladesh

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पलभर में बाज़ी पलट सकती है, लेकिन कभी-कभी ऐसा नज़ारा देखने को मिलता है जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाता है। टी20 क्रिकेट में जहां बल्लेबाज़ी की चमक और चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है, वहीं एक मैच ऐसा भी हुआ जिसने इस खेल की परिभाषा ही बदल दी।

बांग्लादेश (Bangladesh) महिला टीम ने अपने गेंदबाज़ी प्रदर्शन से ऐसा कहर बरपाया कि विपक्षी टीम महज 6 रन पर ऑलआउट हो गई। यह मुकाबला क्रिकेट इतिहास के सबसे एकतरफा टी20 इंटरनेशनल मैचों में से एक बन गया।

जब मात्र 6 के स्कोर पर बिखरी पूरी टीम

यह मैच 5 दिसंबर 2019 को नेपाल के पोखरा में खेले गए दक्षिण एशियाई खेलों के टी20 मुकाबले के दौरान हुआ।

बांग्लादेश (Bangladesh) की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मैदान पर रन बरसाने का सिलसिला शुरू कर दिया। इसके बाद जो कुछ हुआ उसने क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया।

जब मालदीव की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पूरा स्कोरबोर्ड ठहर-सा गया। पूरी टीम सिर्फ 6 रन पर सिमट गई। यह अब तक का महिला टी20 इंटरनेशनल का सबसे कम स्कोर साबित हुआ। बल्लेबाजों के पास न बांग्लादेशी गेंदबाजों की धार का कोई जवाब था, न मैच बचाने का कोई रास्ता।

Bangladesh

Bangladesh की बल्लेबाजों का तूफान

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने 20 ओवरों में धमाकेदार 255/2 रन बनाए। इस स्कोर की सबसे बड़ी वजह बनीं दो बल्लेबाज निगार सुल्ताना और फरगाना हक। दोनों ने मिलकर विपक्षी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं।

निगार सुल्ताना ने 65 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं फरगाना हक ने 20 चौकों की मदद से 110 रन की शानदार पारी खेली। दोनों के बीच 236 रनों की साझेदारी बनी, जो महिला टी20 क्रिकेट में एक अविश्वसनीय आंकड़ा है।

इस दमदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने मालदीव के सामने 256 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया, जो किसी भी टीम के लिए लगभग असंभव था।

बांग्लादेश की गेंदबाजों का कहर

जब मालदीव की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बांग्लादेशी (Bangladesh) गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कहर बरपाना शुरू कर दिया। विकेटों की झड़ी ऐसी लगी कि कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक नहीं पाया और पूरी टीम सिर्फ छह रनों पर सिमट गई।

रितु मोनी ने अपनी घातक गेंदबाजी से 4 ओवर में सिर्फ 1 रन देकर 3 विकेट चटकाए जिनमें तीन ओवर मेडन थे। वहीं कप्तान सलमा खातून ने 3.2 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा पूजा चक्रवर्ती और नाहिदा अख्तर ने भी एक-एक विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

मालदीव की आठ बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं। सिर्फ तीन खिलाड़ी शम्मा अली (2), किनाथ इस्माइल (1) और साजा फातिमाथ (1) रन बना सकीं, जबकि दो रन एक्स्ट्रा के रूप में मिले।

इतिहास का सबसे एकतरफा टी20 मुकाबला

यह मैच महिला टी20 इंटरनेशनल इतिहास में अब तक का सबसे एकतरफा मुकाबला बन गया। बांग्लादेश (Bangladesh) ने यह मैच 249 रनों के विशाल अंतर से जीतकर न केवल रिकॉर्ड बनाया बल्कि अपनी गेंदबाजी की ताकत का भी दुनिया को अहसास कराया।

गौरतलब है कि मालदीव की टीम इससे पहले भी नेपाल के खिलाफ 16 रन पर सिमट चुकी थी, जब नेपाल की गेंदबाज अंजलि चंद ने बिना रन दिए 6 विकेट लेकर इतिहास रचा था।

बांग्लादेश (Bangladesh) की इस जीत ने यह साबित किया कि टी20 सिर्फ बल्लेबाजों का खेल नहीं बल्कि गेंदबाजों के लिए भी इतिहास रचने का मौका देता है। 6 रन पर ऑलआउट जैसी घटनाएं क्रिकेट को और भी रोमांचक बनाती हैं और दर्शकों को याद दिलाती हैं कि हर गेंद में गेम बदलने की ताकत होती है।

यह भी पढ़े : आगामी एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, वैभव सूर्यवंशी, जितेश शर्मा और अभिषेक को भी मिला मौका

Tagged:

cricket news BANGLADESH Maldives Women Cricket History

बांग्लादेश की महिला टीम ने मालदीव की महिला टीम 6 रन पर ढेर किया।

यह मैच साउथ एशियन गेम्स के महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में 2019 में खेला गया था। जिसका आयोजन पोखरा, नेपाल में हुआ था।