अपने जन्मदिन के मौके पर T20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आकड़े लाने वाले 3 गेंदबाज

author-image
Amit Choudhary
New Update
अपने जन्मदिन के मौके पर T20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आकड़े लाने वाले 3 गेंदबाज

हर किसी के लिए अपना जन्मदिन एक बेहद ही महत्वपूर्ण दिन होते हैं। खिलाड़ियों के लिए भी जन्मदिन काफी खास दिन होता हैं। हर खिलाड़ी की चाहत होती हैं कि वह अपने जन्मदिन कुछ ऐसे परफॉर्म करे की उनका जन्मदिन खास बन जाए।

लेकिन बहुत से खिलाड़ी अपने जन्मदिन पर उतना खास नहीं करे पाते हैं लेकिन ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से अपना जन्मदिन को काफी खास बनाया हैं। आज हम ऐसे ही 3 गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकडा हासिल किया।

अपने जन्मदिन के मौके पर T20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकडा हासिल करने वाले 3 गेंदबाज ;

3. युवराज सिंह : 3/23 ( बनाम श्रीलंका)

publive-image

युवराज सिंह भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। युवराज सिंह ने अपने 27वें जन्मदिन के मौके पर श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेलें गए T20I मैच में अपने गेंदबाजी स्पेल में 23 रन देकर 3 विकेट झटका। ये किसी खिलाडी़ के लिए T20I में अपने जन्मदिन के मौके पर पर तीसरा सर्वश्रेष्ठ आंकडा हैं।

इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 206/7 रन बनाया जिसको भारतीय टीम ने 6 विकेट रहते हासिल कर लिया। बल्लेबाजी से भी युवराज सिंह ने इस मैच में 25 गेंदों में 60 रनों की मैच विन्निंग पारी खेली और इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।

2. इमरान ताहिर : 4/21 ( बनाम नीदरलैंड )

publive-image

इमरान ताहिर T20I के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं । उन्होंने अपने 34 जन्मदिन के मौके पर T20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के साथ खेलें गए मैच में अपने 4 ओवरों के स्पेल में 23 रन देकर 4 विकट हासिल किया जो एक गेंदबाज के लिए अपने जन्मदिन के मौके पर दूसरा सर्वश्रेष्ठ आंकडा हैं।

वर्ल्ड कप के इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 145/9 रन बनाया। नीदरलैंड इस लक्ष्य का जब पीछा करने आई तो उन्हें इमरान ताहिर की फिरकी का कोई तोड़ उनके पास नही था और 139 रन बनाकर ही सिमट गयी और साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 6 रनों से अपने नाम कर लिया । इमरान ताहिर को इस मैच में उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

1. वनिन्दु हसरंगा 4/9 ( बनाम भारत)

publive-image

वनिन्दु हसरंगा आज के समय सर्वश्रेष्ठ T20I फिरकी गेंदबाजों में से एक हैं। वनिन्दु हसरंगा ने अपने 24वे जन्मदिन के मौके पर भारतीय टीम के खिलाफ़ कोलंबो में अपने 4 ओवरों के स्पेल में केवल 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किया जो किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने जन्मदिन के मौके पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकडा हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम को वनिन्दु हसरंगा की फिरकी गेंदबाजी उनके समझ में नहीं आयी और भारतीय टीम केवल 81 रन बनाकर ही सिमट गयी और श्रीलंका ने इस लक्ष्य का आसानी से हासिल कर लिया और 7 विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया। वनिन्दु हसरंगा को अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

युवराज सिंह इमरान ताहिर वनिंदु हसरंगा