भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही T20I सीरीज अपने आखिरी मोड़ पर आ चुकी है। इस सीरीज में अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में 2 मैच भारत ने जीते, तो दो मैचों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बाजी मारी। अब 2-2 की बराबरी के साथ भारत-इंग्लैंड की टीम के बीच 20 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का पांचवां व निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।
कौन-कौन से विकल्प हैं मौजूद?
भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से पांचवें व सीरीज निर्णायक मुकाबले में पारी का आगाज करने के लिए एक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का मैदान पर उतरना तय है। ऐसे में सवाल उठता है दूसरा ओपनर कौन होगा? इसके लिए टीम मैनेजमेंट के पास शिखर धवन, केएल राहुल, ईशान किशन का विकल्प उपलब्ध है।
जिसमें से शिखर धवन को पहले ही बैकअप ओपनर बताया जा चुका है, तो वहीं केएल राहुल लगातार चार मैचों में फ्लॉप हो चुके हैं। पिछले मैच में वह 14 रन बनाकर आउट हुए। तीसरा विकल्प है ईशान किशन का, जो चौथे मुकाबले में ग्रोइन स्ट्रेन के चलते अनुपलब्ध थे। मगर मैच के बाद कप्तान कोहली ने खुलासा किया था कि किशन की चोट सीरियस नहीं है।
रोहित-ईशान कर सकते हैं पारी का आगाज
वैसे तो सीरीज के शुरु होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने ये स्पष्ट कर दिया था कि केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी उनकी पहली पसंद होगी। लेकिन अब जबकि राहुल बार-बार फ्लॉप हो रहे हैं, तो यकीनन अब सीरीज के निर्णायक मैच में विराट कोहली ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर सकते हैं।
रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी का आगाज करने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। ईशान ने इंग्लैंड के साथ खेली जा रही T20I सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यू करते ही अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा ईशान ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करते हुए बेहतरीन पारियां खेली हैं, जिसे देखते हुए कप्तान कोहली ओपनिंग जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा-ईशान किशन को मैदान पर भेज सकते हैं।