2007 T20 WC में सीनियर खिलाड़ियों के हिस्सा ना लेने पर हुआ बड़ा खुलासा, राहुल-सौरव की राय नहीं थी एक

author-image
Amit Choudhary
New Update
Sourav Ganguly

साल 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2007) के पहले एडिशन में भारत के चार बड़े सीनियर खिलाड़ी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और जहीर खाननहीं खेले थे. टूर्नामेंट में भारत की युवा टीम (Team India) ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ट्राफी पर कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया था. इस टूर्नामेंट में सीनियर खिलाड़ियों के ना खेलने का फैसला उनका खुद का था. उनका मानना था कि, टी20 क्रिकेट युवाओं का खेल है. हालांकि इस मामले में अब एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है.

सौरव गांगुली को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Sourav Ganguly

बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पिछले काफी समय से चर्चा में चल रहे हैं. अब एक बार फिर से उनसे ही जुदा एक मामला सामने आया है. दरअसल 2007 टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी 30 खिलाड़ियों की टीम में, सीनियर खिलाड़ी, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का नाम शामिल नहीं था. उस वक़्त के प्रमुख चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने बताया था कि,

मीटिंग से एक दिन पहले मेरे पास राहुल का कॉल आया. उसने कहा कि उसकी सचिन और सौरव से बात हुई और दोनों ने माना कि टी20 युवाओं का खेल है. इसलिए वो इस टूर्नामेंट के चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

हालाँकि अब उसके 15 सालों से साथ रहे उस वक्त के टीम इंडिया के मैनेजर रत्नाकर शेट्टी (Ratnakar Shetty) ने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बारे में नया राज खोला है.

राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली एकराय नहीं थे: रत्नाकर शेट्टी

Sourav Ganguly

रत्नाकर शेट्टी (Ratnakar Shetty) ने अपनी किताब ‘On Board: My Years In BCCI में लिखा है कि 2007 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने या नहीं खेलने के मसले पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एकराय नहीं थे. मीटिंग से पहले राहुल द्रविड़ की इस मानते को मानते हुए कि,

"टी20 युवाओं का खेल है. जिसके कारण वो, गांगुली, सचिन और ज़हीर चयन के उपलब्ध नहीं रहेंगे", उन चारों को टीम में शामिल नहीं किया गया. लेकिन बाद में दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने मुझे बताया कि उनके पास सौरव का कॉल आया था. उन्होंने कहा कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं और उन्हें जो सूचना दी गई वह गलत थी. इसी वजह से महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को पहली बार टीम का कप्तान बनाया गया था.

हालाँकि इस खुलासे पर गांगुली (Sourav Ganguly) के बयान का फैंस को इंतज़ार है. वहीं इस किताब से और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है.

Rahul Dravid sachin tendulkar team india zaheer khan MAHENDRA SINGH DHONI saurav ganguly Dilip Vengsarkar T20 World cup 2007