T20 World Cup में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार आऊट हुए किंग कोहली, शाहीन ने रच दिया इतिहास

author-image
पाकस
New Update
T20 World Cup में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार आऊट हुए किंग कोहली, शाहीन ने रच दिया इतिहास

T20 World Cup में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही रोचक ढंग से हुई है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सबसे पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ हुआ। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना एक भी विकेट खोए 152 रन बना लिया। इस पारी में पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद रिजवान व बाबर आजम, दोनों ने ही अर्धशतक लगाया।

 बता दें कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 57 रन की पारी खेली और पहली बार T20 world cup में पाकिस्तान के खिलाफ आउट हुए। चलो इसी क्रम में आज बात करते हैं इससे पहले के सभी विश्वकप में विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन।

सभी चार T20 World Cup में विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

1. 2012 T20 World Cup

kohli t20 world cup 2012

2012 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 30 सितंबर को भिड़ी थीं। यह दोनों टीमें दूसरे ग्रुप में थीं और यह टूर्नामेंट का 20वां मैच था। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 19.4 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर सकी। इसके बाद शोएब मलिक के 28 व उमर अकमल के 21 रनों की बदौलत टीम 128 रन बनाने में कामयाब हो सकी।

वैसे तो यह स्कोर बहुत बड़ा नहीं था, लेकिन फिर भी पाकिस्तानी गेंदबाजों ने लड़ाई का पूरा हौसला दिखाया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर 0 रन पर ही आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली (नाबाद 78), वीरेन्द्र सहवाग (29) और युवराज सिंह के नाबाद 19 रनों की बदौलत 3 ओवर बचे रहते हुए ही मैच अपने नाम कर लिया। 

2. 2014 T20 World Cup

virat kohli

2014 में टी20 विश्वकप बांग्लादेश में खेला गया था। इसमें श्रीलंका की टीम ने खिताब अपने नाम किया था। वैसे हम बात करेंगे 21 मार्च को ढाका में खेले गए टूर्नामेंट के 14 वें मैच की, जिसमें ग्रुप 2 की पाकिस्तान व भारत ने एक दूसरे का सामना किया था। मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 130 रन ही बना सकी। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के 24, शिखर धवन के 30, सुरेश रैना के 35 व विराट कोहली के नाबाद 36 रनों की बदौलत 131 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।  

3. 2016 T20 World Cup

virat kohli t20 world cup

2016 में T20 World Cup भारतीय जमीन पर खेला गया था। इस टूर्नामेंट को वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी बार अपने नाम किया था। बता दें कि इस संस्करण में भारत व पाकिस्तान की टीम ने 19वें मैच में खेल का प्रदर्शन किया था। जब ग्रुप दो की इन टीमों का मैच सिर्फ 18 ओवरों का कर दिया गया था। बता दें कि टॉस भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीता और गेंदबाजी चुनी थी।

जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम के लिए शर्जील खान (17) व अहमद शहजाद (25) ने अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद उमर अकमल (22) व शोएब मलिक के 26 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया ने विराट कोहली के 37 गेंदों में 7 चौकों व 1 चौके की मदद से 15.5 ओवर में ही 119 रन बनाकर मैच सपने नाम कर लिया।

Virat Kohli T20 World Cup T20 World Cup 2021