5 कारण क्यों रोहित शर्मा के कप्तान बनने पर भारतीय टीम जीत सकती है अगला टी-20 विश्व कप
Published - 04 May 2021, 03:50 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल दुनिया के बेस्ट टीमों में से एक है, टीम इंडिया आईसीसी के रैंकिंग में भी टॉप टीमों में शामिल है लेकिन, भारतीय टीम के लिए सबसे खराब आँकड़े यह है की, टीम ने पिछले कुछ सालों में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती।
टीम इंडिया आईसीसी के टूर्नामेंट के दौरान सेमीफाइनल तक का सफर तय करती है, इसके बाद टीम फाइनल के रेस से बाहर हो जाती है। टीम इंडिया के इस खराब प्रदर्शन की असली वजह अक्सर विराट कोहली की कप्तानी को कहा जाता है।
शायद इस वजह भारतीय क्रिकेट टीम के करोड़ों फैंस रोहित को टीम इंडिया की कप्तानी करते देखना चाहते हैं। लोगों को लगता है की, अगर रोहित टीम इंडिया की कप्तानी करते हैं तो बड़े टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन बेहतर हो जाएगा।
इसी क्रम आज हम भी 5 ऐसे बड़े कारणों का जिक्र करेंगे, जिसको देखते हुए ऐसा लगता है की अगर रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया जाता है तो वह टीम इंडिया को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप जीता सकते हैं।
रोहित के कप्तानी आँकड़े बेहतरीन
अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के आंकड़ों पर नजर डाले तो उनके टीम इंडिया के लिए आँकड़े काफी बेहतरीन रहा है। रोहित ने अब तक 19 टी-20 मैचों में भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी किए। जिसमें 15 मैचों में भारत को जीत मिली, जबकि 4 मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी।
टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा फिलहाल भारत के लिए सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। इसको देखते हुए लगता है की, अगर उन्हे टीम का कप्तान बनाया जाता तो वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते थे। हालांकि रोहित शर्मा ने अभी तक बड़ी टीमों के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की है.
अगर उन्हे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करते हैं तो वह भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप का विजेता बना सकते हैं। आईपीएल में भी रोहित के आँकड़े काफी बेहतरीन रहें है, साथ ही रोहित बड़े मैच के खिलाड़ियों में से एक हैं।
बड़े मैच में रोहित का जबरदस्त कंट्रोल
रोहित के कप्तानी मे जब भी भारतीय क्रिकेट टीम ने खेला, मैच में रोहित का जबरदस्त कप्तानी पर कंट्रोल देखने को मिला। रोहित शर्मा किसी भी मैच के दौरान काफी सूझबुझ के साथ कप्तानी करते हैं। कभी-कभी ऐसा देखने को मिला की मैच में भारतीय टीम के लिए जीत हासिल करना मुश्किल था।
रोहित के कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप और निदाहस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट खेले, और दोनों ही ट्रॉफी पर भारत ने कब्जा जमाया। हालांकि इन दोनों ही टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम कई बार मुश्किल में थी, लेकिन रोहित ने काफी सूझबुझ से टीम की कप्तानी की।
इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा अगर रोहित के आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डाले तो वहां भी रोहित ने कई बार अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। आप इससे तो वाकिफ ही होंगे रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 2 बार 1-1 रन से ट्रॉफी जीता चुके है।
गेंदबाजों का बढ़ाते है आत्मविश्वास
किसी भी मैच के दौरान जब रोहित कप्तानी कर रहे होते हैं तो उस समय वह अपने गेंदबाजी की गेंदबाजी में शानदार बदलाव करते हैं। ऐसा अक्सर देखने को मिलता है की रोहित टीम के जिस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हैं वह बेहतरीन प्रदर्शन करता है।
दरअसल रोहित किसी भी मैच में गेंदबाजों का आत्मविश्वास गिरने नहीं देते हैं। उनकी यही ताकत गेंदबाजो को भी बहुत ज्यादा आत्मविश्वास देती हैं। जिसके कारण वापसी करने की उम्मीद हमेशा बनी ही रहती है.
रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए एक उपकप्तान के तौर पर भी टीम के लिए शानदार भूमिका निभाते रहे है। कई बार देखने को मिलता है की कोहली के कप्तान होने के बावजूद रोहित टीम के गेंदबाजों से बातचीत करते है।
एग्रेसिव क्रिकेट खेल पाएंगे खिलाड़ी
रोहित शर्मा के भारत का कप्तान बनने के बाद सबसे बड़ा फायदा भारतीय खिलाड़ियों को यह होने वाला है की टीम के खिलाड़ी रक्षातमक नहीं बल्कि एग्रेसिव क्रिकेट खेल सकते हैं। क्योंकि रोहित की कप्तानी में अक्सर देखने को मिलता है की खिलाड़ियों के जगह खोने का खतरा नहीं होता है।
अगर कोई खिलाड़ी खराब प्रदर्शन करता है तो इसके बाद भी उसको अगले मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। साथ ही रोहित शर्मा अपने कप्तानी के निर्णायक मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में अगर वह कप्तान बनते हैं तो टीम के लिए जीत हासिल करना आसान हो सकता है।
नए खिलाड़ियों की होगी इंट्री
रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद शायद टीम में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव जैसे युवा खिलाड़ियों की इंट्री हो सकती है। ऐसे में भारतीय टी-20 टीम और मजबूत हो सकती है। सूर्यकुमार टी-20 क्रिकेट में काफी बहटरिमन प्रदर्शन करते है, जबकि हाल ही में उन्होंने मुंबई के लिए धमाल मचाया था।
सूर्यकुमार और ईशान किशन आईपीएल 2020 के दौरान मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे, दोनों ने रोहित की कप्तानी में टीम को ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाए। ऐसे में अगर दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को वर्ल्ड कप का विजेता बना सकते है।