भारत और पाकिस्तान के मौजूदा खिलाड़ियों को मिलाकर बनी है धाकड़ प्लेइंग-XI, दुनिया की किसी भी टीम को पटखनी देने का रखती है दम

author-image
Lokesh Sharma
New Update
भारत और पाकिस्तान के मौजूदा खिलाड़ियों को मिलाकर बनी है धाकड़ प्लेइंग-XI, दुनिया की किसी भी टीम को पटखनी देने का रखती है दम

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का आगाज हो गया है। 45 मुकाबलो का ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रलियाई सरजमीं पर खेला जा रहा है। वही इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट गाउंड पर खेला जाना है। इस मुकाबले का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं इस मुकाबले की सारी टिकट मैच शुरू होने से पहले ही बिक चुकी है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ने से पहले वार्म अप मुकाबलो में जमकर पसीना बहा रही हैं।

टी20 विश्व कप (T20 World Cup)  की तैयारियो के बीच बुधवार को भारत और पाकिस्तान दोनो का ही वार्म अप मुकाबला बारिश के चलते रद्द् कर दिया गया। जिसके बाद अब भारत और पाकिस्तान सीधे रविवार को होने वाले मुकाबले में आमने-सामने देखने को मिलेंगे। वही भारत पिछली हार का बदला लेने के लिए बेकरार है तो पाकिस्तान के हौसले भी एशिया की जीत से और भी बढ गए होंगे। वहीं आज हम विश्व कप (T20 World Cup)  के लिए पाकिस्तान और भारत के उन बेस्ट खिलाडियों को मिलाकर एक प्लेइंग इलेवन बनाने जा रहे है। जिनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का रहा है। इस प्लेइंग इलेवन में किस-किस को जगह दी जाएगी और किस-किस को बाहर होना पड़ेगा आईए देखते है इस रिपोर्ट में-

रिजवान और राहुल करेंगे सलामी जोड़ी की शुरूआत

पाकिस्तान के KL Rahul है मोहम्मद रिजवान', सोशल मीडिया पर पाक ओपनर की उड़ी धज्जियां | Muhammad Rizwan is the KL Rahul of pakistan fans trolls - Hindi Oneindia

विश्व कप (T20 World Cup) की टीम में ओपनिंग की कमान रिजवान और राहुल संभालेंगे। वहीं  पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ समय से वार्म मुकाबलो में कमाल की लय में नजर आ रहे है। उन्होनं पिछले 2 वार्म अप मुकाबलो में पहले वेसटर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार तूफानी 55 रनो की पारी खेली।

वहीं उनके जोडी दार रिजवान इस समय मौजूदा रैंकिग में पहले पायदान पर बने हुए है। रिजवान ने इंटरनेशनल मुकाबलो में पिछले कुछ समय से शानदार बल्लेबाजी की है। बता दे कि पाकिस्तान टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी माने जाते है मोहमम्द रिजवान। हाल ही में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली ट्राई सीरीज में रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी टीम को एक छोर से संभाले रखा था।

मध्यक्रम में विराट, सुर्यकुमार, बाबर, और हार्दिक

सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा पाकिस्तानियों का 'घमंड', बाबर आजम को पछाड़कर टॉप लिस्ट में हुए शामिल

विश्व कप (T20 World Cup) की टीम के मध्यक्रम में कोहली, सुर्यकुमार, बाबर, हार्दिक को शामिल किया गया है।  वैसे पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरीके से बाबर और रिजवान पर निर्भर करती है। जिसके कारण इस लिस्ट में पाकिस्तान के बाबर आजम को ही शामिल किया गया है। उनके अलावा किंग कोहली और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सुर्याकुमार यादव और हरफनमौला ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पाड्या को जगह दी गई है। इन खिलाड़ियो का प्रदर्शन पिछले कुछ सालो से बेहद शानदार रहा है। वहीं इन के शामिल होने से मध्यक्रम को मजबूती मिलेंगी।

शमी, शाहीन, हारिस, शादाब और भुवनेश्वर संभालेंगे गेंदबाजी का भार

Jabse Bowling Shuru Ki Hai...': Shaheen Afridi's Kind Words For Shami Set Internet Ablaze as Both Bowlers Train Together | WATCH

विश्व कप (T20 World Cup) की टीम में गेंदबाजी के लिए शमी, शाहीन, हारिस, शादाब और भुवनेश्वर को टीम में शामिल किया गया है।  भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य जसप्रीत बुमराह के विश्व कप से बाहर होने के बाद टीम में शामिल हुए मोहम्मद शमी इस टीम की गेदबाजी लाईन अप को मजबूती प्रदान करेंगे तो वही शाहीन अफरीदी इस टीम की गेंदबाजी को लीड़ करते हुए नजर आएंगे और उनका साथ पिच के दोनो तरफ स्विंग कराने में माहिर भुवनेश्वर कुमार देगे। स्पिन डेपार्टमेंट की कमान पाकिस्तान के शादाब खान निभाएंगे। तो उनके अलावा मिडिल ऑर्डर गेंदबाजी में हारिस रॉफ और मोहम्द शमी को मोर्चा संभालने के लिए टीम में शामिल किया गया है।

hardik pandya babar azam T20 World Cup