T20 World Cup: सुपर-12 में हुई 2 टीमों की एंट्री, श्रीलंका को मिला ग्रुप ऑफ डेथ, तो भारत से भिड़ेगी यह कमजोर टीम

author-image
Lokesh Sharma
New Update
T20 World Cup: सुपर-12 में हुई 2 टीमों की एंट्री, श्रीलंका को मिला ग्रुप ऑफ डेथ, तो भारत से भिड़ेगी यह कमजोर टीम

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के ग्रुप- ए क्लीफायर मुकाबले का पहला मुकाबला आज श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच खेला गया तो वहीं दूसरा मुकाबला नामीबिया और संयुक्त अरब अमीरात ने नामीबिया के बीच खेला गया। इन दोनो मुकाबलो में से पहले मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने बाजी मारी तो दूसरे रोमांचक मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने नामीबिया को 7 रनों से हराया। हार के साथ ही नामीबिया और संयुक्त अरब अमीरात की टीम का इस टूर्नामेंट के सफर का आज अंत हो गया है। वहीं सुपर-12 राउंड की टीम में आज श्रीलंका और नीदरलैंड ने अपनी जगह बना ली है। आईए जनते इस आर्टिकल के माध्यम से कि इन दोनों टीमो में से किसे कौन- से ग्रप में जगह मिली है-

श्रीलंका पहुंची ग्रुप ऑफ डेथ में

T20 Wc: Two Teams Reached Super-12, Netherlands Entry In India's Group, Sri Lankan Team In Group Of Death - T20 Wc: सुपर-12 में पहुंची दो टीमें, भारत के ग्रुप में नीदरलैंड की

सुपर-12 राउंड के ग्रुप-1 में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, श्रीलंका और क्वालीफायर चरण के ग्रुप-बी की एक टीम होगी। वहीं ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और ग्रुप-बी की टॉप टीम होगी। इसी के साथ ही श्रीलंका की मुसीबत एक बार फिर से बढ़ने जा रही है। श्रीलंका को एक ऐसा ग्रुप मिला है यानि कि जिसे ग्रुप ऑफ डथ कहना गलत नहीं होगा। इस ग्रुप में गत विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, और अफगानिस्तान से मुकाबले खेलने है। वहीं एशिया कप की चैम्पियन टीम के सामने आने वाले विश्व कप (T20 World Cup) के बड़े मुकाबलो में मजबूत टीमो का सामना करना पड़ेगा।

नीदरलैंड्स ने भारत के ग्रुप में ली एंट्री

T20 Wc: Two Teams Reached Super-12, Netherlands Entry In India's Group, Sri Lankan Team In Group Of Death - T20 Wc: सुपर-12 में पहुंची दो टीमें, भारत के ग्रुप में नीदरलैंड की

वहीं दूसरी तरफ क्वालीफायर मुकाबलो में दूसरे स्थान पर रही नीदरलैंड की टीम को भारत के ग्रुप में शामिल किया गया है। इसी के साथ ही नीदरलैंड को भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमो के साथ विश्व कप में जंग लड़़नी होगी। ग्रुप1 के लिहाज से देखा जाए तो ग्रुप-2 में टीमे कमजोर नजर आ रही हैा। लेकिन कहते है न कि क्रिकेट में आखिरी गेंद पर कुछ भी हो सकता है। आखिर किसने सोचा था कि 2 बार की विश्व चैम्पियन वेस्टइंड़ीज को क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे।

UAE के खिलाफ 7 रन से हारी नामीबिया

T20 WC : श्रीलंका की करारी हार, नामीबिया ने 55 रन से जीत दर्ज कर बनाया यह रिकॉर्ड - t20 wc namibia defeat srilanka in 55 runs and made this record - Sports Punjab Kesari

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सयुक्त अरब अमीरात ने नीमीबिया के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जवाब में नीमीबिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में महज 141 रन ही बना सकी। नामीबिया की तरफ से सबसे ज्यादा 55 रन डेविड वीसे के बल्ले से आए। लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। हालांकि मैच के दैरान नामीबिया की टीम ने शानदार आक्रमक शॉट खेले।

srilanka cricket team T20 World Cup