टी20 विश्व कप के लिए अब सामने आई तारीखें, 14 नवम्बर को खेला जाऐगा फाइनल

author-image
पाकस
New Update
इन 3 शहरों में भारत कराना चाहता था T20 विश्व कप का आयोजन, मगर अब करना पड़ा यूएई में कराने का फैसला

T20 पुरुष टी20 विश्व कप की तारिख का ऐलान किया जा चुका है। इस टूर्नामेंट में इस बार 16 टीमें हिस्सा लेंगी और फाइनल मैच 14 नवम्बर को खेला जाएगा। आपको बता दें कि पहले यह टूर्नामेंट भारतीय जमीन पर खेला जाना था। लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से अब यूएई में खेला। जहां आईपीएल 2021 के भी बाकी बचे हुए मैच 19 सितम्बर से खेले जाने हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार आईपीएल के कुछ दिनों बाद ही टी20 विश्व कप शुरू हो जाएगा।

 बीसीसीआई ने नहीं दिया आधिकारिक बयान

bसीसीआई india

भले ही 17 अक्टूबर से यूएई में T20 विश्व कप के शुरू होने की ख़बरें आ चुकी हैं। लेकिन, अभी तक बीसीसीआई ने आईसीसी को आधिकारिक तौर पर इस टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित करने के बारे में कुछ भी नहीं लिखा है। अभी तक तो यह योजना बनाई जा रही है कि विश्व कप के पहले दौर को दो भागों में बांटा जाएगा और यूएई तथा ओमान में खेला जाएगा।

1 जून को, ICC ने BCCI को जून के अंत तक अपना निर्णय बताने के लिए कहा था, कि क्या भारत T20 विश्व कप की मेजबानी कर पाएगा। आपको बता दें कि पिछले साल भी कोरोना महामारी की वजह से ही इस विश्व कप को टाल दिया गया था। ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास अभी कुछ समय बाकी है।

T20 विश्वकप के सुपर 12 में खेले जाएंगे 30 मैच

t20

T20 विश्व कप के राउंड 1 में 12 मैच खेले जाएंगे। जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी। इनमें से दोनों समूहों में से शीर्ष दो टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी। बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान में से कोई चार टीम, अंक तालिका की शीर्ष आठ टीमों के साथ सुपर 12 में पहुंचेंगी।

सुपर 12 का चरण, जो 24 अक्टूबर से शुरू होगा, में 30 मैच खेले जाएंगे। सुपर 12 की टीमों को छह-छह के दो ग्रुपों में बांटा जाएगा। ये सभी मैच दुबई, आबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। इसमें 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल सहित कुल 3 नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। बीसीसीआई को भरोसा है कि यूएई के पास पिचों को ठीक करने का समय मिल जाएगा।

बीसीसीआई आईसीसी टी20 विश्व कप 2021