T20 World Cup 2021 का आगाज हो चुका है। यूएई की कंडीशन में अंतिम ग्यारह का चुनाव करना भी टीम मैनेजमेंट के लिए किसी सिर दर्द से कम नहीं है। अब Team India के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने खुलासा किया है कि आगामी पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन ड्यू फैक्टर को देखते हुए चुनी जाएगी। ड्यू फैक्टर के हिसाब से ही पता चलेगा कि टीम में एक अतिरिक्त सीमर को शामिल किया जाएगा या स्पिनर को।
ड्यू फैक्टर के हिसाब से होगा फैसला
भारत को अपने सभी मैच शाम को खेलने हैं, जब ओस एक प्रमुख कारक बन जाती है। ओस जितनी ज्यादा होगी, स्पिनरों के लिए गेंद को पकड़ना उतना ही मुश्किल होगा। Team India के हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम की प्लेइंग इलेवन का फैसला ड्यू फैक्टर पर छोड़ दिया है। उनका कहना है कि ड्यू को देखकर ही तय किया जाएगा कि टीम में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज खेलेगा या स्पिनर खेलेगा। स्टार स्पोर्ट्स पर दीप दासगुप्ता से बात करते हुए टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा,
"हम बस यह देखने की कोशिश करेंगे कि आसपास कितनी ओस है और उसी के अनुसार पहले बल्लेबाजी/गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे। अतिरिक्त स्पिनर या सीमर खेलने के बारे में निर्णय लेने में भी यह हमारी मदद करता है।"
IPL से हुई अच्छी तैयारी
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के 31 मुकाबले यूएई में ही खेले गए। जो यकीनन खिलाड़ियों के लिए खुद को इन परिस्थितियों में ढ़ालने का अच्छा मौका रहा। अब Ravi Shastri ने कहा,
"लड़के पिछले दो महीने से आइपीएल खेल रहे हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें ज्यादा तैयारी की जरूरत है। यह उनके एक साथ होने और एक साथ ढलने के बारे में अधिक है।"
प्रैक्टिस मैच करेगा मदद
Team India ने 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ पहला प्रैक्टिस मैच खेला, जिसमें उन्होंने 7 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं अब उन्हें दूसरा वॉर्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है। अभ्यास मैचों से मिलने वाले विशिष्ट लाभ के बारे में पूछने पर Ravi Shastri ने कहा,
"हर कोई बल्लेबाजी कर सकता है, हर कोई गेंदबाजी कर सकता है। इसलिए इससे हमें यह अंदाजा लगाने में मदद मिलेगी कि कौन कैसे कर रहा है। वास्तव में ऐसा नहीं है। हम देखेंगे कि चीजें कैसे चलती हैं और एक संयोजन के आसपास काम करती हैं।"