टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) के रोमांच में बारिश का खलल लगातार फैंस का मजा किरकिरा कर रहा है। आज यानि 28 अक्टूबर को ग्रुप-1 के 2 मुकाबले रद्द हुए हैं। जिसमें से पहले मैच में आयरलैंड और अफगानिस्तान की भिड़ंत होने वाली थी। वहीं दूसरे मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोंकने वाले थे।
लेकिन मेलबर्न के मौसम की बदमिजाजी की भेंट चढ़ते हुए चारों टीमों को अपनी-अपनी विपक्षी टीमों के साथ 1-1 अंक साझा करना पड़ा है। जिसके चलते अब पॉइंट्स टेबल पर बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली है और T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल की रेस और भी ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है।
ग्रुप-1 में शीर्ष पर काबिज है न्यूज़ीलैंड
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हुई थी। क्योंकि इन दोनों टीमों की भिड़ंत के साथ ही टूर्नामेंट की दशा और दिशा में बदलाव हो सकता था। लेकिन अब जब अंक साझा करने की नौबत आई है तो सेमीफाइनल की जंग और भी ज्यादा मजेदार होती जा रही है। ग्रुप 1 के पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम 2 मैचों में 3 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है।
कीवी टीम का भी एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। ठीक इसी प्रकार एक-एक मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान पर है। नेटरनरेट दोनों टीमों के फ़ासलों में अहम भूमिका में है जबकि तीसरे नंबर पर आयरलैंड हैं जिन्होंने इंग्लैंड को मात दी थी।
ग्रुप-2 में भारतीय टीम का दबदबा
वहीं ग्रुप-2 की बात की जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार 2 मुकाबले जीतने के साथ ही अपनी धाक जमा रखी है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान को मात देकर दूसरे मैच में नीदरलैंड्स को भी चारों खाने चित करते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे हैं।
इस समय भारत के खाते में 4 अंक है, दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका काबिज है। इन्हीं दोनों टीमों का अगले चरण तक जाने के आसार है। वहीं अगर दूसरे ग्रुप से न्यूज़ीलैंड क्वालिफ़ाई करती है तो सेमीफाइनल में भारत को अपने पुराने दुश्मन न्यूज़ीलैंड से सामना करना पड़ सकता है।
T20 World Cup पॉइंट्स टेबल का हाल
ग्रुप-1
ग्रुप-2