POINTS TABLE: इंग्लैंड की जीत के बाद वर्ल्डकप से बाहर होने की कगार पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया, भारत की इस टीम ने बढ़ा दी टेंशन, जानिए समीकरण

author-image
Mohit Kumar
New Update
T20 World Cup Points Table 1 november

टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup) का हर एक नया मैच दर्शकों के उत्साह के साथ ही टूर्नामेंट का रोमांच भी बढ़ा रहा है। आज यानि 1 नवंबर को ग्रुप-1 की इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड ने एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोकी थी। ब्रिसबेन में खेले गए इस मुकाबले (ENG vs NZ) में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को 179 के स्कोर पर पहुंचाया।

लिहाजा न्यूज़ीलैंड को 180 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 62 रनों की तूफ़ानी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा पाए। आइए जानते हैं इस मैच के बाद टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup) के पॉइंट्स टेबल में क्या उथल-पुथल हुई है।

ग्रुप-1 में बराबर अंकों पर पहुंची 3 टीमें

Glenn Phillips of New Zealand hits the ball over the boundary for a six during the ICC Men's T20 World Cup match between England and New Zealand at...

इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई थी, क्योंकि ग्रुप ऑफ डेथ कहलाने वाले इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है। जिसका खेल इंग्लिश टीम की जीत के साथ बिगड़ गया है। दरअसल, इंग्लैंड अगर यह मुकाबला गंवा देती है मेजबान टीम को टॉप-2 में शामिल होने का मिल जाता। लेकिन अब न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रमश: पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज है।

दिलचस्प बात ये है कि इन तीनों ही टीमों के अंक बराबर है लेकिन नेट रनरेट निर्णायक भूमिका में है। वहीं टीमों ही धुरंधर टीमों को अपने अगले मुकाबले खुद से कमजोर टीमों के साथ खेलने है, अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो लीग स्टेज के अंत तक न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बराबर अंकों पर ही ग्रुप समाप्त करेंगी और फिर नेटरन रेट से अगले चरण में जाने वाली टीम निर्धारित हो सकेंगी।

publive-image

T20 World Cup: ग्रुप-2 में भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने पर खतरा

India celebrates victory during the ICC Men's T20 World Cup match between India and Netherlands at Sydney Cricket Ground on October 27, 2022 in...

वहीं दूसरी ओर ग्रुप-2 में भारत की मुश्किलें भी बढ़ती हुई नजर आ रही है, दरअसल दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद टीम इंडिया को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए अपने शेष 2 मैचों में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। क्योंकि अलावा भारत भी अब एक भी मैच हारने की सहूलियत नहीं ले सकती है, क्योंकि यहां से एक और गलती भारत का खेल भी बिगाड़ सकती है. टीम इंडिया को अपने शेष मुकाबले बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के साथ खेलने है।

ग्रुप-2 में नीदरलैंड अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और अब भी छठे नंबर पर काबिज है। वहीं भारतीय टीम 4 अंक के साथ टॉप पर है. बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर शामिल है। रविवार को बांग्लादेश के हाथों मिली हार के बाद ज़िम्बाब्वे टीम चौथे स्थान पर मौजूद है। ऐसे में 2 नवंबर का मुकाबला रोहित शर्मा की सेना के लिए बेहद अहम होने वाला है।

publive-image

eng vs nz T20 World Cup 2022 POINTS TABLE ENG vs NZ 2022