T20 विश्व कप में इन 6 टीमों के युवाओं की तिकड़ी कर सकती हैं कमाल, नजर आती है प्रतिभा

Table of Contents
17 अक्टूबर से T20 विश्वकप की शुरुआत यूएई और ओमान में हो जाएगी। इसके लिए सभी देशों ने ना सिर्फ अपनी टीमों की घोषणा कर दी है, बल्कि पूरी तरह से जीतने का मन भी बना लिया है। कुछ टीमों ने पहले इस टूर्नामेंट को जीता भी हुई और इस बार भी उनसे यह उम्मीद भी की जा रही है।
ऐसे में सभी ने कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिन्होंने वैसे तो काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन, टी20 विश्व कप में अभी उन्हें जलवा दिखाना बाकी है। तो आज हम उन कुछ टीमों की बात करेंगे जिन्होंने कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है और आप बताइए कि इनमें से कौन सी तिकड़ी है सबसे मजबूत।
इन टीमों ने दिए हैं 3 नए खिलाड़ियों को मौके
6. अफगानिस्तान (मुजीब उर रहमान, कैस अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज)
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय मुश्किलों के दौर से गुजर रही है। क्योंकि तालिबान ने इस देश पर ना सिर्फ कब्जा कर लिया है बल्कि बहुत सी चीजों पर सख्ती भी कर दी है। इन्हीं में से एक है क्रिकेट। अफगान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बहुत ही प्रतिभाशाली हैं और बता दें कि आगामी टी20 विश्वकप के लिए उन्होंने टीम भी चुन ली है।
टीम में मुजीब उर रहमान, अहमद मलिक और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे युवा खिलाड़ियों को भी चुना गया है। बता दें कि गुरबाज ने अभी तक 13 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 3 अर्धशतकों के साथ 446 रन दर्ज हैं। साथ ही अहमद ने अभी तक सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला है, लेकिन उसमें उन्होंने तीन विकेट चटका कर कमाल कर दिया था। वहीं मुजीब ने भी टीम के लिए 19 टी20 मैच खेल लिए हैं, जिनमें वो 25 विकेट लेने में कामयाब हो चुके हैं।
5. बांग्लादेश (अफीफ हुसैन, मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन)
अपने खेल से सभी बड़ी टीमों को चौकाने की क्षमता रखने वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी किसी प्रकार की कमी के मूड में नहीं है। इस टीम ने भी अपने सबसे अच्छे खिलाड़ियों को चुन लिया है और टूर्नामेंट को जीतने के इरादे से ही कदम रखेगी। वैसे अनुभव के साथ ही कुछ चुनिन्दा युवाओं को भी मौका दिया है। यह युवा वैसे तो टीम की तरफ से अंतरराष्ट्रीय T20 मैचों में खुद को साबित भी कर चुके हैं।
बता दें कि इन युवाओं में मुख्य रूप से आलराउंडर खिलाड़ी अफिफ हुसैन, सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम और एक और आलराउंडर खिलाड़ी शमीम हुसैन को मौका दिया है। अफिफ हुसैन ने अभी तक कुल 28 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 373 रन के साथ ही सात विकेट भी दर्ज हो चुके हैं। साथ में शमीम हुसैन ने 7 मैच खेले हैं और 72 रन बनाए हैं। वहीं नईम ने 22 टी20 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 570 रन बनाए हैं।
4. श्रीलंका (वानिंदु हसरंगा, अविष्का फर्नांडो, आशेन बंदरा)
2014 में T20 विश्वकप जीत चुकी श्रीलंका की टीम वर्तमान में थोड़े बुरे दौर से गुजर रही है। टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी हट चुके और नए खिलाड़ियों की भरमार सी है। फिर भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो जीतने की हरसम्भव कोशिश करते हैं। हाल में भारत बनाम श्रीलंका सीरीज में यह देखने को भी मिला था। प्रबंधन ने ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया है।
इस टीम में आलराउंडर वानिंदु हसरंगा, मध्यक्रम के बल्लेबाज आशेन बंदरा और सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो शामिल हैं। इनके बारे में बता दें कि वानिंदु ने 25 T20 मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 200 रन निकल चुके हैं और 36 विकेट वो ले चुके हैं। आपको बता दें कि अविष्का ने भी 22 मैच खेले हैं और 273 रन बनाए हैं। साथ ही बंदरा के नाम 4 मैच में 84 रन दर्ज हैं।
3. वेस्टइंडीज (शिमरान हेटमॉयर, ओबेड मकोय, ओशेन थॉमस)
2012 और 2016 में T20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर चुकी वेस्टइंडीज की टीम फिर से एक बार अपना वर्चस्व लहराने की पूरी कोशिश करेगी। इसीलिए तो उनकी टीम में सभी आक्रामक और अकेले दम पर मैच बदलने की क्षमता रखने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। वैसे भी इस टीम की कमान आक्रामक आलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड के हाथों में है।
बता दें कि वेस्टइंडीज टीम ने इस बार शीर्षक्रम के बल्लेबाज शिमरान हेटमॉयर को जगह दी है, जिसने अभी तक 37 टी20 मैच खेले हैं और 2 अर्धशतकों की मदद से 539 रन बनाए हैं। साथ ही तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस को भी जगह दी है, जिन्होंने 17 टी20 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। इसके अलावा ओबेड मकोय भी हैं जिनके नाम 12 मैचों में 19 विकेट दर्ज हैं।
2. पाकिस्तान (शाहीन आफरीदी, शादाब खान, मोहम्मद वसीम)
पाकिस्तान की टीम में इस समय लगभग सभी खिलाड़ी नए ही हैं और बेहतरीन फॉर्म में भी हैं। हाल में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने जीत की जिद दिखाई थी। टीम की कमान वैसे भी युवा और प्रतिभाशाली बाबर आजम के हाथों में है, जो बहुत ही सोच समझकर टीम का चयन करते हैं। बता दें कि पाकिस्तान ने 2009 में T20 विश्वकप भी अपने नाम किया था।
इस बार भी यह टीम पूरे जोश के साथ ही मैदान में उतरेगी। इसीलिए तो युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को चुना गया है जिन्होंने 30 मैचों में ही 32 विकेट झटक लिए हैं। साथ ही इस टीम में चार मैच खेल चुके आलराउंडर मोहम्मद वसीम को भी चुना गया है। आपको यह भी बता दें कि आलराउंडर शादाब खान भी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने 53 मैचों में 58 विकेट लेने के साथ ही 226 रन भी बना चुके हैं।
1. भारत (ऋषभ पंत, ईशान किशन, राहुल चाहर)
2007 में T20 विश्वकप का पहला संस्करण जीतने वाली भारतीय टीम को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसका मुख्य कारण है टीम में मौजूद बेहतरीन और आक्रामक खिलाड़ी, जो ना सिर्फ बल्लेबाजी में माहिर हैं बल्कि गेंदबाजी में भी दुनिया की कमर तोड़ने में लगे हुए हैं। वैसे भी टीम की अगुआई वर्तमान क्रिकेट की रन मशीन विराट कोहली कर रहे हैं। बता दें कि टीम में मौजूद युवा ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से अभी तक महेंद्र सिंह धोनी की थोड़ी भरपाई कर ही दी है।
साथ ही पंत ने 33 T20 मैच खेले हैं और 2 अर्धशतकों की मदद से 529 रन बनाए हैं और विकेट के पीछे से 14 शिकार भी कर चुके हैं। साथ ही टीम में एक और विकेट कीपर बल्लेबाज मौजूद हैं, जिन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था। इस खिलाड़ी का नाम है ईशान किशन जिसने सिर्फ तीन मैच खेले हैं और 80 रन बनाए हैं। साथ ही एक शिकार भी किया है। इनके अलावा टीम में एक और युवा खिलाड़ी मौजूद है जिसने पांच मैच खेलकर सात विकेट लिए हैं। इनका नाम है राहुल चाहर।
Tagged:
श्रीलंका अफगानिस्तान पाकिस्तान बांग्लादेश ICC T20 World Cup 2021 indian cricket team वेस्टइंडीज