T20 World cup 2021 में इन 11 अहम खिलाड़ियों की अनुपस्थिति सभी को खलेगी, सभी खिलाड़ी हैं मैच विनर

Published - 13 Mar 2024, 07:04 AM

T20 World cup 2021

17 अक्टूबर से T20 World Cup का सातवां संस्करण शुरू हो चुका है। जिसमें जलवा दिखाने के लिए सभी टीमों ने कड़ी मेहनत की हुई है। वैसे तो सभी टीमों ने ऐसे खिलाड़ियों का चुनाव किया है जो जीत के लिए तत्पर हैं शीर्ष टीमों के साथ ही कुछ दिनों के बाद विश्वकप का मुख्य चरण भी शुरू हो जाएगा। साथ ही सभी टूर्नामेंट पर कब्जा जमाने की भी कोशिश करेंगी।

लेकिन, बता दें कि इन्हें किसी ना किसी मैच में कम से कम अपने उन बेहतरीन खिलाड़ियों की कमी जरुर खलेगी, जिनको उन्होंने टीम में शामिल नहीं किया है। आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें मैच विजेता होने के बावजूद T20 World Cup टीम में नहीं चुना गया है।

इन खिलाड़ियों को नहीं किया गया T20 World cup टीम में शामिल

1. दक्षिण अफ्रीका (फाफ डु प्लेसिस)

Afghanistan vs South Africa, T20 world cup
South Africa

दक्षिण अफ्रीका के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने T20 World Cup में खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट से ही दूरी बना ली थी। यहां तक कि वो टीम के लिए उपयोगी भी सिद्ध हो सकते थे। बावजूद इसके उन्हें टीम में शामिल ही नहीं किया गया। वैसे आपको बता दें कि फाफ ने 50 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 11 शतक व 10 अर्धशतकों के साथ ही 15 28 रन उनके खाते में दर्ज हैं। उनके होने से टीम की बलेबजी को काफी ज्यादा मजबूती मिल गई होती।

2. इंग्लैंड (एलेक्स हेल्स व जो रूट)

England, T20 world cup
England

2010 में T20 World Cup का खिताब जीत चुकी इंग्लैंड की टीम भी पूरे जोश से इस बार टूर्नामेंट में जीत के इरादे से ही इंट्री की है। वैसे तो सभी खिलाड़ी बेहतरीन ही हैं, लेकिन फिर भी बता दें कि कप्तान ओएन मॉर्गन और टीम प्रबंधन ने सलामी बल्लेबाज व बेहतरीन विकेटकीपर एलेक्स हेल्स व मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट को भी मौका नहीं दिया गया।

जबकि इन दोनों की ही उपयोगिता और प्रतिभा से तो सभी परिचित ही हैं। बता दन कि हेल्स ने अभी तक 60 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं व 1 शतक और 8 अर्धशतकों के साथ ही 136.65 की मदद से 1644 रन बनाए हैं। वहीं रूट की बात की जाए तो उन्होंने 32 टी20 मैच खेले हैं व 5 अर्धशतकों के साथ 893 रन बनाए हैं।

3. न्यूजीलैंड (कॉलिन डि ग्रांडहोम)

New Zealand, t20 world cup
New Zealand

हाल में ही टेस्ट चैम्पियनशिप जीत चुकी न्यूजीलैंड की टीम T20 World cup भी अपने नाम करना चाहेगी। वैसे तो टीम में पहले से ही बहुत मैच विजेता खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन फिर भी बता दें कि उन्हें अपने एक प्रतिभाशाली आलराउंडर खिलाड़ी की कमी जरुर खलेगी।

इस खिलाड़ी का नाम है कॉलिन डि ग्रांडहोम, जिनके प्रदर्शन से हमेशा ही कीवी टीम को जीत मिली है। बता दें कि कॉलिन ने कुल 41 टी20 मैच खेले हैं व बल्लेबाजी करते हुए 3 अर्धशतकों व 138.35 के स्ट्राइक रेट की मदद से 505 रन बना चुके हैं, सिर्फ इतना ही नहीं इन मैचों में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट भी झटके हैं।

4. ऑस्ट्रेलिया (मार्नस लाबुशाने व जोश फिलिप)

australia T20 world cup
Australia

वनडे क्रिकेट पर सालों तक राज करने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टी20 क्रिकेटमें ज्यादा प्रभावी सिद्ध नहीं हो सकी है। इस प्रारूप में वो अभी भी अपनी प्रभुता साबित करने में लगी हुई है। इसी बात को साबित करने के इरादे ही वो T20 world Cup 2021 में अपना जलवा दिखाने को आई है।

टीम भी अच्छी चुनी गई, लेकिन आपको बता दें कि उन्होंने अपने बल्लेबाजी आलराउंडर मार्नस लाबुशाने व विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप को टीम में जगह ही नहीं दी गई है। मार्नस ने जहां अभी तक अंतरराष्ट्रीय टी20 नहीं खेले हैं बल्कि घरेलू टी20 मैचों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं फिलिप ने 10 टी20 मैच खेलकर 138 रन बनाए हैं।

5. वेस्टइंडीज (सुनील नरेन व शेल्डन कोट्रेल)

West Indies, T20 world cup
West Indies

2012 व 2016 में दो बार T20 world cup का खिताब अपने नाम कर चुकी वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम तीसरी बार खिताब जीतने के इरादे से टूर्नामेंट में आई है। कीरोन पोलार्ड की अगुआई में वेस्टइंडीज ने पूरी तरह से जोशीला प्रदर्शन ही किया है। लेकिन, फिर भी उनकी तैयारियों में कुछ कमी जरूर रह गई है।

दरअसल कैरेबियन टीम ने दिग्गज की श्रेणी में शुमार हो चुके स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन व तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल को टीम में जगह दी ही नहीं गई। वैसे बता दें कि सुनील ने जहां 51 टी20 मैचों में 52 विकेट लेने के साथ ही 155 रन भी बनाए हैं। वहीं शेल्डन ने 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 42 विकेट झटके हैं।

6. भारत (युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर व मोहम्मद सिराज)

t20 world cup
INDIA

सबसे पहला 2007 T20 World Cup का खिताब अपने नाम कर चुकी भारतीय क्रिकेट टीम फिर से अपनी प्रभुता साबित करने की पूरी कोशिश में लगी हुई है। उसके सभी खिलाड़ी जबर्दस्त फॉर्म में भी हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सहित सभी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि फिर भी उन्होंने कुछ अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया।

बता दें कि युजवेंद्र चहल ने अपनी घूमती गेंदों से भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 63 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं दीपक चाहर ने भी 14 टी20 मैचों में 20 विकेट झटके हैं। वैसे बता दें कि दीपक ने भारतीय टीम केलिए टी20 क्रिकेट में पहली बार हैट्रिक ली थी। इन दोनों के साथ ही युवा व प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी 3 T20 मैचों में जलवा बिखेर कर 3 विकेट भी लिए हैं।

Tagged:

australia New Zealand ENGLAND SOUTH AFRICA ICC T20 World Cup 2021 west-indies India
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.