T20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने का दम रखते है ये 3 भूखे शेर, विरोधी खेमे में रहती है इनके नाम की दहशत

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Team India

टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में ग्रुप स्टेज मुकाबलों में तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सुपर-4 में लगातार 2 मैच हारने के बाद भारत को. रोहित की कप्तानी में आखरी बार एशिया कप जीतने वाली टीम इंडिया फाइनल से बाहर हो चुकी है.

टी20 फॉर्मेट की नंबर वन भारतीय टीम (Team India) के प्रदर्शन को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की तैयारियों पर भी बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है. एशिया कप में टीम सिलेक्शन को लेकर आलोचना झेल रहे रोहित शर्मा के लिए ये तीन खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में वापसी करते हुए टीम को खिताबी जीत दिलवाने में अहम किरदार निभा सकते है.

1. जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के सबसे सफल तेज़ गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह एशिया कप से पहले चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे. वो टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 फॉर्मेट में बुमराह कई मौकों पर टीम के लिए अहम विकेट चटका कर मैच में बेहतरीन शुरुआत देने में सक्षम है. इसके अलावा एशिया कप में डेथ ओवरों में टीम को बुमराह की काफी कमी खली.

ऐसे में बुमराह पूरी तरह फिट होने के बाद टीम में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले वापसी कर सकते है. उनकी वापसी के बाद टीम का तेज़ आक्रमण काफी मजबूत नज़र आएगा. बुमराह ने अभी तक भारत के लिए 58 टी20 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 19.46 की बेहतरीन औसत से 69 विकेट दर्ज है.

2. हर्षल पटेल

Harshal Patel

भारतीय टीम (Team India) के लिए बुमराह के अलावा हर्षल पटेल भी एशिया कप में चोट की वजह से शामिल नहीं हो पायें है. पटेल आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आये है. साथ ही वो पारी में कभी भी गेंदबाज़ी करने में सक्षम है. पॉवरप्ले के दौरान उनका विकेट चटकाना टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

पसली में लगी चोट के बाद हर्षल अब पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे है. साल 2021 में अपना टी20 डेब्यू करने के बाद से ही वो लगातार टीम का हिस्सा रहे है. हर्षल पटेल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर काफी घातक साबित हो सकते है. उन्होंने अभी तक 17 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किये है.

3. मोहम्मद शमी

T20 World Cup

तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम (Team India) के सबसे अहम खिलाड़ी रहने वाले मोहम्मद शमी पिछले कई महीनों से टी20 फॉर्मेट में अपनी जगह नहीं बना पा रहे है. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में वो बेहतरीन प्रदर्शन करते है लेकिन चयनकर्ता सबसे छोटे फॉर्मेट में उनके नाम से दूरी बनांये गये है.

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के लिए उन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट चटकाकर जीत में अहम योगदान दिया. एशिया कप में भारतीय टीम की गेंदबाज़ी काफी कमजोर नज़र आई और इसी कारण से उम्मीद है की पॉवरप्ले और डेथ ओवरों में विकेट चटकाने में माहिर शमी को एक बार फिर से टी20 टीम में वापसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में खेलने का मौका मिल सकता है.

team india mohammad shami jasprit bumrah T20 World Cup 2022