ICC T20 World Cup की शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को विजेता के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन इसकी शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब हुई है। पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड के साथ मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।
T20 World Cup में रविवार को कीवी टीम ने भारत को आठ विकेट से हराकर उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के अरमानों पर पानी फेर दिया है। भारत की ऐसी हार की घड़ी में इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने मजे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर को निशाना बनाया है।
ट्विटर पर एक-दूसरे से भिड़ते रहते हैं जाफर और वॉन
रविवार को न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हारने के बाद भारतीय टीम के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर थोड़ा ग्रहण लग गया है। इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर माइकल वॉन ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर से ट्विटर पर ही मजाक करने लगे। उन्होंने एक ट्वीट किया और जाफर से पूछा कि वे कैसे हैं। बता दें कि दोनों ही क्रिकेटर ट्विटर पर आपस में भिड़ते रहते हैं और एक-दूसरे का मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
#INDvsNZ #T20WorldCup21 https://t.co/91xMbmsE1V pic.twitter.com/L9MOTNdqSb
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 31, 2021
माइकल वॉन ने यहां टीम इंडिया के लिए कुछ और भी ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ''भारतीय टीम 2010 की क्रिकेट खेल रही है और खेल तब से बदल चुका है।'' इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''भारतीय टीम T20 World Cup से बाहर हो सकती है। टीम का माइंडसेट और एप्रोच, सभी प्रतिभा के साथ अभी तक गलत रही है।'' हालांकि इसके बाद वसीम जाफर ने जवाब देते हुए बताया कि, " मैं ठीक हूं।"
India are playing 2010 Cricket .. The game has moved on .. #T20WorldCup
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 31, 2021
India could be on the way out of this #T20WorldCup .. the mindset & approach with all that talent so far has been so wrong #India
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 31, 2021
T20 World Cup में न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ ओवर हुए पूरी तरह से मेडन
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिलने के बाद भारतीय बल्लेबाजों के खराब खेल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कीवी गेंदबाजों के खिलाफ 54 डॉट गेंदें खेलीं। इसका मतलब यह है कि भारतीय टीम ने 9 ओवरों में एक भी रन बनाया। बता दें कि पिच में कोई खराबी नहीं थी, लेकिन फिर भी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड टीम को इस लक्ष्य को हासिल करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई और मात्र दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम का अगर यही बुरा प्रदर्शन जारी रहा तो जल्द ही टी20 विश्वकप से उनकी विदाई हो सकती है। खासकर अब उन्हें अपनी आगे की रेस के लिए अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा।