मुख्य चयनकर्ता ने बताया क्यों श्रेयस अय्यर से पहले ईशान किशन को मिला टीम में मौका

author-image
पाकस
New Update
मुख्य चयनकर्ता ने बताया क्यों श्रेयस अय्यर से पहले ईशान किशन को मिला टीम में मौका

टी20 विश्वकप में अपना जौहर दिखाने के लिए टीम इंडिया की पन्द्रह सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने हाल में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। जिसके दम पर सभी खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

 इस टीम में वर्तमान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाजों को भी मौका दिया गया है। जिसमें ऋषभ पंत, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। लेकिन, आपको बता दें कि ऐसी खबर आ रही है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को ज्यादा तरजीह दी जा सकती है।

बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर फर्क डाल सकते हैं Ishan Kishan

chetan sharma india

भारतीय टीम में सभी बल्लेबाज ऐसे हैं जिनके प्रदर्शन से मैच को आसानी से जीता जा सकता है। इन सभी बल्लेबाजो में युवा और अनुभवी दोनों का मिश्रण है। लेकिन, आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) को तरजीह दी सकती है। ऐसा कहना है मुख्य चयनकर्ता  चेतन शर्मा का।

 चेतन शर्मा का कहना है कि,

" ईशान किशन को फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और बाएं हाथ का यह बल्लेबाज टीम के लिए अलग प्रभाव डाल सकता है। वहीं श्रेयस ने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए वो स्टैंडबाई में हैं लेकिन, ईशान विपक्षियों को बेहतर खेल पाने की अपनी क्षमता के कारण मुख्य खिलाड़ी बन सकते हैं।"

ईशान किशन ने पहली ही पारी में लगाया था अर्धशतक

ईशान किशन

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने लगातार टीम के लिए रन बनाए हैं। आपको बता दें कि अभी तक उन्होंने तीन टी20 मैच और 2 एकदिवसीय मैच खेले हैं। और इन पांच मैचों में ही 2 अर्धशतक लगा दिए हैं।

 वैसे मजेदार बात है कि 14 मार्च, 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही टी20 मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक (59) लगाया था और फिर 18 जुलाई, 2021 को भी श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली ही पारी में अर्धशतक (56) लगाया था। ऐसे में यह बल्लेबाज हमेशा ही बेहतरीन पारियां खेल कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ईशान किशन चेतन शर्मा टी20 विश्वकप 2021