ऐसी है T20 वर्ल्डकप से बाहर हुए चोटिल खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI, दुनिया की किसी भी टीम को मात देने का रखती है दम

Published - 20 Oct 2022, 12:25 PM

T20 World Cup 2022 Injured Playing XI

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज 16 अक्टूबर को हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले जा रहे 8वें टी20 वर्ल्ड कप संस्करण में 16 टीमें हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट के क्वालीफ़ायर मुकाबले खेले जा रहे है. सभी टीमें खिताबी जीत के लिए जमकर पसीना बहा रही है लेकिन इसी बीच टीम अपने चोटिल खिलाड़ियों की वजह से काफी परेशानी में भी नजर आ रही है. तो आइये आज बात करते है चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए खिलाड़ियों पर जो वर्ल्ड कप 2022 में किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है.

सलामी जोड़ी - जॉनी बेयरस्टो और जोश इंगलिस

चोट के चलते बाहर हुए खिलाड़ियों में अगर सलामी बल्लेबाज़ी की बात करे तो इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और हाल ही में चोटिल गये ऑस्ट्रेलिया के जोश इंगलिस इस जिम्मेदारी के लिए सबसे बेहतर नजर आते है. जॉनी बेयरस्टो गोल्फ खेलते हुए चोट का शिकार बने थे.

जोश इंगलिस भी गोल्फ के दौरान ही चोटिल होने के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. जॉनी इंग्लैंड की टीम के लिए भी नियमित सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते है हाल ही में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था जबकि जोश इंगलिश का स्ट्राइक रेट भी 141 से ज्यादा रहा है. ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी किसी भी गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने में माहिर है.

दनुष्का गुनाथिलका और रैसी वैन डर ड्यूसेन संभालेंगे मिडिल आर्डर

बात करे मिडिल आर्डर की तो चोट के कारण बाहर हुए साउथ अफ्रीका के रैसी वैन डर ड्यूसेन नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोट लगने के बाद से वो टीम से बाहर चल रहे थे और 6 सप्ताह में ठीक होने की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गये थे. लेकिन तेज़ी से रन बनाने की जरुरत होने पर रैसी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने में माहिर है.

उनके अलावा श्रीलंका के दनुष्का गुनाथिलका भी मिडिल आर्डर में बल्लेबाज़ी करने में सक्षम है. श्रीलंका के धनुष्का गुणतिलक को बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है जिसके कारण वो वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके है. दोनों ही बल्लेबाज़ मजुक मौके पर टीम को संभाल सकते है लेकिन जरूरत पड़ने में तेज़ी से रन भी बना सकते है.

रविन्द्र जडेजा और ड्वेन प्रीटोरियस निभाएंगे फिनिशर की भूमिका

टी20 फॉर्मेट में आलराउंडर किसी भी टीम के लिए काफी ज्यादा अहम साबित होते है. टीम के लिए एक गेंदबाज़ और बल्लेबाजी दोनों की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ निचले क्रम में तेज़ी से रन बटोरने की काबिलियत भी रखते है. ऐसे में दुनिया के सबसे बेहतरीन आलराउंडर रविन्द्र जडेजा और साउथ अफ्रीका के ड्वेन प्रीटोरियस को टीम में शामिल किया गया है.

जडेजा जहाँ घुटने की चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गये है जबकि ड्वेन प्रीटोरियस भारत के खिलाफ अंगूठे में फ्रेक्चर की वजह से 6 से 8 हफ़्तों के लिए टीम से बाहर हो चुके है. दोनों ही खिलाड़ी टीम में स्पिन और फ़ास्ट बोलिंग दोनों की डिपार्टमेंट में एक्स्ट्रा योगदान के साथ रन बनाने की भी काबिलियत रखते है.

गेंदबाज़ी के लिए टीम में होंगे ये घातक खिलाड़ी

अब अगर हम टीम की गेंदबाज़ी की बात करे तो दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. भारत के जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बेहद अहम साबित होते आये है लेकिन चोट के चलते अब टी20 वर्ल्ड कप में वो नज़र नहीं आयेंगे.

इसके अलावा इंग्लैंड के रीस टोप्ली भी वार्मअप मैच में चोट के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने के बस इस प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाते है. श्रीलंका के दुषमन्था चमीरा भी अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम को परेशान करने में सक्षम है. स्पिन गेंदबाज़ी में उस्मान कादिर महत्वपूर्ण साबित होगे जो अपनी फिटनेस साबित ना कर पाने की वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है. अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से कादिर टूर्नामेंट से बाहर हु चुके है.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की इंजर्ड एलेवन (इंजरी 11 )

जॉनी बेयरस्टो, जोश इंगलिस, दनुष्का गुनाथिलका, रैसी वैन डर ड्यूसेन, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन प्रीटोरियस, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, रीस टोप्ली, उस्मान कादिर, दुषमन्था चमीरा

Tagged:

jasprit bumrah T20 World Cup 2022 Jonny Bairstow jofra archer