ICC T20 World cup 2021: अभ्यास मैच में भारतीय टीम को मिले ये 4 अच्छे संकेत, पाकिस्तान के खिलाफ होंगे बेहद अहम

author-image
Amit Choudhary
New Update
T20 World cup 2021

ICC T20 World cup 2021: टी-20 वर्ल्डकप (T20 World cup 2021) में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खेलेगी. लेकिन उससे पहले भारतीय टीम ने अपना दम दिखाते हुए अपने दोनों अभ्यास मैच जीते है. 18 अक्टूबर को खेले गए पहले वार्म-अप मुकाबलें में भारतीय टीम ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. उसके बाद खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में एं इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को आसानी से 9 विकेट से हरा दिया.

इन दोनों वॉर्म-अप मुकाबलें के बाद भारतीय टीम के लिए कई सारी सकारात्मक पहलू उभरकर सामने आई है. आईपीएल के दूसरे लेग के दौरान भारतीय टीम प्रबंधन अपने कुछ खिलाडियों की फॉर्म को लेकर चिंता में चल रही थी. लेकिन अब इन 2 अभ्यास मैचों के जरिये उन खिलाड़ियों ने फॉर्म में वापसी की है. जोकि भारतीय टीम के लिए बेहद ही सुखद खबर है. आइये आज हम आपको इस आर्टिकल में उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं. जिन्होंने इन अभ्यास मैचों के जरिये फॉर्म में वापसी की है और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में ग़दर मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

T20 World cup 2021 में अपना दम दिखाने को तैयार हैं ये खिलाड़ी

1. रोहित शर्मा : (Rohit Sharma)

T20 World cup

रोहित शर्मा भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अभी वो दुनिया के सबसे बड़े ओपनर बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. रोहित ने भारतीय टीम के तरफ से टी-20 वर्ल्डकप (T20 World cup) के हर एक एडिशन में हिस्सा लिया है. रोहित ने हाल ही में हुई इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में खुद को खेल के इस लम्बे प्रारूप में भी खुद को साबित किया. रोहित इस सीरीज में 368  रन के साथ सबसे ज्यदा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. हालाँकि आईपीएल के दूसरे लेग में वो अपनी इस फॉर्म को जारी नहीं रख पाए थे. जिसके कारण मुंबई इंडियंस टॉप 4 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई थी.

इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले वार्म-अप मुकाबलें में रोहित टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने वापसी की और टीम की कप्तानी भी की. 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम क लिए कप्तान रोहित ने ओपनिंग में 41 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 60 रन बनाए और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महा मुकाबलें से पहले अपने फॉर्म में होने का संकेत भी दे दिया.

2. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan)

T20 World cup

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन दोनों को उनकी निडर बल्लेबाजी और छक्के मारने की काबिलियत के कारण टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) की टीम में शामिल किया गया था. लेकिन आईपीएल के दूसरे लेग में इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी फीका रहा. मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं करने में इन दोनों बल्लेबाजों का खराब फॉर्म सबसे मुख्य कारण रहा. हालांकि आईपीएल के अपने आखिरी मुकाबलें में ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 84 रन और सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों पर 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर फॉर्म में वापस आने के संकेत दे दिए थे.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वॉर्म-अप मुकाबलें में सूर्या का बल्ला तो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया. लेकिन ईशान किशन ने अपने आखिरी आईपीएल मैच की फॉर्म को जारी रखते हुए 189 रनों को चेज करते हुए ताबड़तोड़ 70  रन ठोक दिए तो वही सूर्यकुमार यादव ने पहले मैच की असफलता को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वॉर्म-अप मुकाबले में 27 गेंदों पर 38 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौक्के और 1 छक्का लगाया और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबलें से पहले खुद को पूरी तरह से तैयार कर लिया है.

3. रविचंद्रन आश्विन : (Ravichandran Ashwin)

T20 World cup

अश्विन भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज है. इस दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 400 से ऊपर विकेट चटकाए है. लेकिन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वो 2017 के बाद से टीम में अपनी जगह खो बैठे थे. आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए 4 सालों के बाद टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) की टीम में उन्हें शामिल किया गया. उनके चयन पर काफी सारे सवाल भी उठे. क्योकि आईपीएल के दूसरे लेग में अश्विन अपना कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रहे.

लेकिन अब उन्होंने दोनों अभ्यास मैचो में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन विकेट तो हासिल नहीं कर पाए थे. लेकिन उन्होंने बल्लेबाजों को बांधे रखा था और अपने 4 ओवर के कोटे में केवल 24 रन खर्च किये थे. असली दम उन्होंने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ हुए मैच में दिखाया. पारी का दूसरा ओवर डालने आये अश्विन ने अपने पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगातार डेविड वार्नर और मिचेल मार्श का विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को बेकफुट पर धकेल दिया.अश्विन ने 2 ओवर की गेंदबाजी में 8 रन खर्च करते हुए 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भी दिखाया अपना दम

T20 World cup

T20 World cup 2021 से पहले हर्दिक पांड्या की फॉर्म और फिटनेस टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता की कारण है. उन्होंने पिछले काफी दिनों से एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं की है. ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ हुए वॉर्म-अप मुकाबलें में हार्दिक ने गेंदबाजी तो नहीं की. लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने अपना दम दिखाते हुए अंत में केवल 8 गेंदों पर 14 रन जड़ डाले, जिसमे उनके द्वारा लगाया गया विनिंग छक्का भी शामिल रहा. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलें से पहले हार्दिक का फॉर्म में आना भारत के लिए काफी राहत देने वाली खबर है.

Rohit Sharma hardik pandya Ravichandran Ashwin ICC T20 World Cup 2021 Suryakumar Yadav Ishaan Kishan