टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup) में हर एक मैच के बाद सेमीफाइनल की रेस बेहद दिलचस्प हो गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत में निश्चित रूप से अगले पड़ाव पर जाने के लिए पसंदीदा मानी जा रही है टीमों को लगातार झटके लगे हैं। जिसमें से 1 नवंबर को खेला गया इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड मुकाबला भी शामिल है।
जिसमें इंग्लिश टीम ने जीत दर्ज पर ऑस्ट्रेलिया को बाहर होने की कगार पर पहुंचा दिया है। दूसरी ओर भारतीय टीम के लिए भी अभी तक सेमीफाइनल में जाने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है और इस स्थिति में और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बनता हुआ नजर आ रहा है।
अब भी बाकी है पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की उम्मीद
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद तगड़ा झटका लगा है। यानि की अब भारत अपने शेष मैचों में से एक भी हारने की सहूलियत बर्दाश्त नहीं कर सकता है। इसके अलावा बारिश भी लगातार टी20 विश्वकप (T20 World Cup) पर बुरे साये की तरह पसरी हुई है।
मसलन अगर टीम इंडिया का एक भी मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो भारत को सेमीफाइनल की जगह घर का रास्ता तय करना पड़ सकता है। दूसरी ओर जिम्बाब्वे से हारने के बाद अगले पड़ाव पर जाने की उम्मीद खो बैठी पाकिस्तान के लिए एक सहारा अभी भी बाकी है।
T20 World Cup: बारिश बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच एडिलेड में खेले जाने वाले मुकाबले में मौसम की बात करें तो, मैच के दौरान मौसम ठंडा रहने वाला है। आसमान में बादलों का ढकाव देखने को मिलेगा, जिसके चलते इस बात की भी पूरी संभावना है कि बारिश के चलते मैच में खलल जरूर आएगा। मसलन अगर बांग्लादेश के साथ भारत का मैच धुल जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटना पड़ेगा। ऐसे में जहां टीम इंडिया के पास फिलहाल 8 अंकों पर जाने का मौका है तो यह घटकर 7 अंक पर रह जाएगा।
भारत को शेष दोनों मैचों को बड़े मार्जिन से जीतना होगा
टी20 विश्वकप में नेट रनरेट हमेशा से ही अहम भूमिका में रहता है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका 5 में 4 मैच जीतने के बावजूद सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। वहीं इस साल भी दूसरे ग्रुप में न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बराबर अंकों पर है। भारत और बांगलादेश के भी अंक बराबर है, ऐसे में टीम इंडिया को अपने शेष 2 मैचों में जीत सुनिश्चित करने के साथ ही बड़े अंतर से भी जीतना होगा।