टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) का महाकुम्भ सजने में अब सिर्फ 8 दिनों का समय शेष है, विश्व की तमाम धुरंधर टीमों ने इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर अपनी कमर कस ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम भी 6 अक्टूबर की रात को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है। जहां उन्होंने पर्थ के ऐतिहासिक स्टेडियम में अभ्यास का सिलसिला भी पूरा कर लिया है। भारत को अपना पहला ही मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
इस मैच से ही दोनों टीमों का टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में भविष्य तय हो जाएगा। ऐसे में टूर्नामेंट की शुरुआत का आगाज जीत के साथ करने के लिए टीम इंडिया हर मुमकिन कोशिश करने वाली है। लेकिन भारत की विजय में सबसे बड़ा रोड़ा बनकर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी बनी हुई है। आइए आपको बताते हैं कि किन 3 कारणों के चलते यह जोड़ी टीम इंडिया की जीत के सपने को चकनाचूर करने का दम रखती है।
T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी
बाबर आजम (Babar Azam)और रिजवान की जोड़ी का टी20 इंटरनेशनल में दबदबा इस आंकड़े से लगाया जा सकता है कि यह दोनों बल्लेबाज बतौर जोड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। गौरतलब है कि इस मामल में केएल राहुल और रोहित शर्मा भी पकिस्तान के इन 2 धुरंधरों से पीछे हैं। बाबर-रिजवान ने अबतक 43 मैचों में 53 की औसत के साथ 2193 रन बनाए हैं।
जिसमें 8 अर्धशतकीय और 7 शतकीय साझेदारियां शामिल है। हाल ही में इस जोड़ी ने अकेले ही इंग्लैंड के खिलाफ 203 रनों का लक्ष्य बिना कोई विकेट गंवाये हासिल कर लिया था। जाहिर तौर पर टी20 क्रिकेट में इस ऐतिहासिक रन चेज को अंजाम देने वाले यह खिलाड़ी टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup) में अपने दिन पर किसी पर भी भारी पड़ सकते हैं।
निरंतरता का दूसरा नाम बाबर-रिजवान
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की एक खूबी जो उन्हें बाकी सलामी बल्लेबाजो से सबसे अलायदा बना देती है वो उनकी निरंतरता है। भले इस जोड़ी के स्ट्राइक रेट पर सबसे ज्यादा सवालिया निशान खड़ा किया जाता हो लेकिन लगातार रन बनाने के मुकाले में बाबर-रिजवान का कोई सानी नहीं है। बाबर आजम की आखिरी 10 टी20 पारियों के बारे में बात करें तो उन्होंने 3 बार अर्धशतक का आंकड़ा पार किया है, जिसमें से एक बार वह शतक तक पहुंचने में कामयाब हो पाए हैं।
वहीं दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान अपने जीवन के सबसे बेहतरीन फॉर्म में है, एशिया कप 2022 के बाद से ही उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछली 10 पारियों में इस खिलाड़ी ने 6 फिफ्टी जमाई है, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर 88 का रहा है जो कि 203 के विशाल रन चेज में आया था। बाबर-रिजवान की यही निरंतरता टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में पाकिस्तान का सबसे बड़ा हथियार साबित होने वाली है।
पिछले साल टीम इंडिया पर जीत का आत्मविश्वास
पिछले साल भारत के खिलाफ हासिल की गई 10 विकेटों की ऐतिहासिक जीत इस बार पाकिस्तान के लिए जड़ी बूटी का काम करने वाली है। टी20 विश्वकप 2021 में पाक टीम ने भारत से किसी भी आईसीसी वर्ल्डकप में एक भी मैच नहीं जीतने का कलंक मिटाया, जिसके बाद उनका हौसला 7वें आसमान पर होने वाला है।
वहीं एशिया कप 2022 में इस टीम का भारत से 2 बार मुकाबला हुआ, जिसमें से पहले मैच में नतीजा लगभग आखिरी गेंद तक चला गया था तो वहीं दूसरे मैच में पाक ने बाजी मारी। ऐसे में अब 23 अक्टूबर को टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में पाकिस्तान की टीम पहले से ज्यादा आतिमविश्वास के साथ मैदान में उतरने वाली है।