ICC T20 WORLD CUP में इन 4 खिलाड़ियों ने जीते हैं सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड

author-image
पाकस
New Update
Virat kohli-WC

ICC T20 World Cup: क्रिकेट विश्वकप की शुरुआत हो चुका है और सभी टीमों ने जीत के लिए कमर कस ली है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से लबरेज हैं। बता दें कि सीजन में कुछ ऐसी टीमें भी हैं जिन्हें विजेता के तौर पर देखा भी जा रहा है। लेकिन, आपको तो पता ही है कि कोई भी टीम विजेता तब बनती है जब उसके खिलाड़ी बेहतरीन के साथ ही मैच जिताऊ प्रदर्शन कर सकें।

 वैसे तो सभी टीमों में मैच विजेता खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन बहुत कम ऐसे हैं जो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी अलग छाप छोड़ सकें। साथ ही अपने प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीत सकें और अगर यह अवार्ड विश्वकप में मिले तो फिर क्या ही कहने। आज इस ही क्रम में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने T20 World Cup में सबसे ज्यादा पांच-पांच बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है।

 इन खिलाड़ियों ने जीता है 5-5 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड

4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

sl t20

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने अपने करियर में कुल 55 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेले थे। जिनमें उनके बल्ले से 9 अर्धशतकों व 1 शतक के साथ कुल 1493 रन निकले हैं। वैसे बता दें कि उन्होंने अपने इन मैचों में से 31 तो सिर्फ टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में ही खेल लिए थे।

 महेला ने 2007 से लेकर 2014 तक विश्वकप में खेले गए 31 मैचों में 1 शतक व 6 अर्धशतकों की मदद से 1016 रन बनाए थे। साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से 111 चौके व 25 छक्के निकले थे। वैसे आपको बता दें कि इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टी20 विश्वकप में कुल 5 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।

3. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

Kieron Pollard

T20 क्रिकेट के सबसे धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को नहीं बख्शा है। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 74 टी20 मैच खेले हैं और 2 शतक व 14 अर्धशतकों के साथ 1854 रन बनाए हैं। वैसे बता दें कि इस दौरान उनके बल्ले ने 2007 से लेकर 2016 तक टी20 विश्व कप में भी अपना जलवा दिखाया है। इस दौरान उन्होंने कुल 28 मैच खेले हैं और 26 पारियों में बल्लेबाजी की है।

 बता दें कि इन मैचों में उन्होंने दोनों ही शतकों के साथ ही 7 अर्धशतक भी लगाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने विश्व कप में 60 छक्के व 75 चौके लगाए हैं। साथ ही आपको यह भी बता दें कि उन्होंने विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 बार बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है।

2. शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)

Shane Watson

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में से एक शेन व

वॉटसन ने वैसे तो अपने करियर में कुल 58 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। जिनमें 56 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक और 10 अर्धशतकों की मदद के साथ 1462 रन बनाए हैं। वैसे आपको बता दें कि शेन ने अपने इन मैचों में से 24 तो 2007 से लेकर 2016 तक T20 विश्वकप (T20 World Cup) में खेले हैं।

 साथ ही विश्व कप में 22 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए व 3 बार नॉटआउट रहते हुए 537 रन बनाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने 5 अर्धशतक व 31 छक्के और 41 चौके भी लगाए हैं। साथ ही आपको यह भी बता दें कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 5 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है।

1. विराट कोहली (भारत)

virat kohli

वर्तमान क्रिकेट में भारतीय कप्तान विराट कोहली को रन मशीन के नाम से जाना जाता है। जिन्होंने पिछले एक दशक से क्रिकेट की दुनिया पर राज किया है। इस बेहतरीन बल्लेबाज ने कुल 90 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेले हैं। जिनमें 28 अर्धशतकों के साथ व 24 बार नाबाद रहते हुए कुल 3159 रन बनाए हैं।

इतना ही नहीं बता दें कि विराट कोहली टी20 विश्वकप के भी सबसे सफल बल्लेबाज भी हैं। क्योंकि उन्होंने 2012 से 2016 तक कुल 16 मैच खेले व 86.33 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत के साथ व टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 9 अर्धशतकों के साथ 777 रन बनाए हैं। बता दें कि कोहली का उच्चतम स्कोर नाबाद 89 रन रहा। साथ ही यह भी जान लीजिए कि इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने कुल 5 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है।

Virat Kohli ICC T20 World Cup chris gayle T20 World Cup shane watson