भारत ही बनेगा T20 वर्ल्डकप 2022 का चैंपियन, यह 3 बड़े संकेत दे रहे हैं गवाही

Published - 13 Mar 2024, 06:48 AM

भारत ही बनेगा T20 वर्ल्डकप 2022 का चैंपियन, यह 3 बड़े संकेत दे रहे हैं गवाही

टी20 विश्व कप (T20 World Cup ) की शुरूआत हो चुकी है। 25 दिनो तक चलने वाले इस महाकुंभ में विजेता टीम का फैसला 13 नवंबर को होगा। इसी के साथ ही कई टीमे टी20 विश्व कप (T20 World Cup ) जीतने की दावेदारी पेश कर चुकी है। जिसमें से एक नाम भारत का भी है, हालांकि इस महाकुंभ में विजेता का ताज टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम के सिर पर सजेगा। लेकिन अभी ये कहना मुश्किल होगा है कि आखिर कौन-सी टीम इस खिताब को जीत सकेगी। विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबलो में धुरंधर टीमो को पटखनी मिल रही है।

यहीं नहीं वेस्टइडीज जैसी 2 बार की विश्व चैंपियन टीम को भी क्वालीफायर मुकाबले खेलने पड़ रहे हैं। जिसके बाद इस टूर्नामेंट का रोमांच लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार भारतीय क्रिकेट टीम को भी माना जा रहा है। ये हम यू ही नहीं कह रहे है। भारत ने खुद को हर बार साबित किया है कि वो विश्व चैम्पियन टीम है और विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है। चलिए हम आपको बताते है भारत के टी20 विश्व कप (T20 World Cup ) जीतने के 3 कारणो को जिन्हें जानकर आप भी सहमत हो जाएंगे-

राहुल, कोहली और सूर्याकुमार का मौजूदा फॉर्म

WATCH: 'Drop KL Rahul?...', Suryakumar Yadav says THIS after stellar knock vs Hong Kong | Cricket News | Zee News

भारतीय टीम में वैसे तो एक से एक जबरददस्त खिलाड़ियो की भरमार है। लेकिन मध्यक्रम के राहुल, विराट, कोहली और सुर्यकुमार यादव इस साल विश्व कप जीतने में ये तीन खिलाड़ी अहम योगदान अदा कर सकते है। मौजूदा समय में तीनो खिलाड़ियो का फॉर्म बेहद शानदार रहा है। टीम की जान इस समय सुर्यकुमार यादव को माना जा रहा है।

बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने जबसे इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है तब से अपने जलवा बिखेर रहा है। मौजूदा टी20 रैंकिग में सुर्या दूसरे पायदान पर बने हुए है। उन्होंने इस साल बल्ले से सबसे ज्यादा रन मारे है। वहीं कोहली और राहुल लगातार टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेल रहे हैं। यहीं कारण है कि टीम इंडिया विश्व कप जीतने की पहली पसंद माना जा रहा है।

हार्दिक पाड्या और दिनेस कार्तिक के आक्रमक तेवर

Hardik Pandya take revenge to Dinesh Karthik once he denied the strike to Krunal Pandya - DK ने की थी क्रुणाल की 'बेइज्जती' हार्दिक पांड्या ने ले लिया बदला?

भारतीय टीम का मध्यक्रम इस समय सबसे ज्यादा मजबूत माना जा रहै है। इस टीम के पास एक से एक विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है जो अपनी गजब की बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाज की धुलाई करने में सक्षम है। वहीं टीम के पास हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक जैसे फिनिशर बल्लेबाज टीम को और भी जयादा मजबूत बना रहे है। हार्दिक और कार्तिक इस समय अपने करियर की सबसे अच्छी फॉर्म से गुजर रहे है।

उन्होंने अंतिम ओवरर्स में टीम को मुश्किलो से उभारा है। तो वहीं जब से हार्दिक ने फिट होंकर टीम में वापसी की तब से उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा होता जा रहा है। यहीं नहीं हार्दिक ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की अगुवाई करते हुए टीम को चैम्पियन भी बनाया है। वहीं उनका प्रदर्शन भी आईपीएल में देखन लायक था। वह मौजूदा समय में विश्व क नंबर 1 ऑलराउंडरो में से एक है।

मोहम्मद शमी की टीम में वापसी

T20 World Cup 2022 Mohammed Shami Comeback In Team India Played With Children | T20 World Cup 2022: मोहम्मद शमी की वापसी के पीछे है बड़ा सीक्रेट, बच्चों के साथ खेलने के

जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किे गये मोहम्मद शमी मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज है। वहीं उनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय से देखने लायक रहा है। हालांकि शमी को काफी समय बाद टी20 में खेलने मौका मिला है। वहीं शमी ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। शमी की शानदार यॉर्कर गेंदबाजी के आगे विपक्षी बल्लेबाज पानी भरते नज़र आते है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वार्म अप मुकाबले में शमी ने 4 गेंदो पर 4 विकेट चटक कर मुकाबले को भारत की झोली में ला गिराया। कप्तान रोहित शर्मा को इस बार उनसे बहुत उम्मीदे है। उम्मीदे करते ही है कि शमी कप्तान की उम्मीदो पर विश्व कप (T20 World Cup ) के दौरान खरे उतरेंगे।

Tagged:

lokesh rahul Virat Kohli Suryakumar Yadav T20 World Cup Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.