T20 World Cup: दुनिया के हर किसी खेल में अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब कम रैंक वाली टीम ने बड़ी टीमों को धूल चटाई हो. क्रिकेट में भी ऐसा कई बार देखने को मिला है. साल 2007 के वनडे विश्वकप में बांग्लादेश ने भारत को मात दी थी. जबकि साल 2011 के विश्वकप में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया था.
क्रिकेट के इतिहास में कई बार ऐसा देखने को मिला है जब कम रैंक वाली टीम बड़ी टीमों पर भारी पड़ी हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया में अब आईसीसी T20 विश्वकप 2022 का भी आगाज़ हो गया है. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं 3 ऐसे T20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के मुकाबलों पर जिसमें छोटी रैंक वाली टीमों ने बड़ी टीमों को हराया हो.
1) ज़िम्बाबवे बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2007 T20 World Cup
आपको बता दें कि पहला आईसीसी T20 विश्वकप साल 2007 में खेला गया था. वह विश्वकप का पहला संस्करण था, और पहले ही संस्करण में ज़िम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए. ऐसे में अफ्रीकन टीम के सामने 139 रनों का लक्ष्य था.
जोकि ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन और स्टुअर्ट क्लार्क जैसे दिग्गज गेंदबाज़ों के सामने बनाना आसान काम नहीं था. लेकिन ब्रेंडन टेलर के नाबाद 60 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ज़िम्बाब्वे एक गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से मुकाबला जीतने में सफल रही.
2) अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज़, 2016 T20 World Cup
साल 2016 के T20 वर्ल्डकप में अफगानिस्तान एकलौती ऐसी टीम थी, जो कैरेबियन टीम वेस्टइंडीज़ को हारने में सफल हो पाई थी. वेस्टइंडीज़ ने इस टूर्नामेंट में भारत, साउथ अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को धूल चटाई थी ओर दूसरी बार T20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था.
ग़ौरतलब है कि वह अफगानिस्तान को हराने में नाकाम रहे थे. नागपुर में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए थे. जिसमें नजीबुल्लाह जादरान ने 40 गेंदों में 48 रन की अच्छी पारी खेल अहम भूमिका निभाई थी.
हालांकि इवन लुइस, आंद्रे फ्लेचर, मार्लोन सैमुएल्स , जॉनसन चार्ल्स, ड्वेन ब्रावो और दिनेश रामदिन जैसे दिग्गज स्टार खिलाड़ियों से सजी वेस्टइंडीज़ की बैटिंग लाइन अप 124 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. कैरेबियन टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना पाई और 6 रनों से मुकाबला हार गई.
3) नामीबिया बनाम श्रीलंका, 2022 T20 World Cup
नामीबिया ने अपने पहले ही टी20 विश्वकप 2022 (ICC T20 World Cup) के मैच में श्रीलंका को 55 रनों से मात दी है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नामीबिया ने श्रीलंका के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसमें जैन फ्रायलिंक ने 44 और जेजे स्मित ने 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल अहम भूमिका निभाई थी. वहीं प्रमोद मदुषण 2 विकेट लेकर श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे थे.
इसके अलावा बात करें दूसरी पारी की तो, श्रीलंका अच्छी शुरुआत करने में पूरी तरह से नाकाम रही. टीम ने अपने दोनों ओपनर खिलाड़ी पॉवरप्ले के अंदर-अंदर ही खो दिए थे. अंत में श्रीलंका के लिए विकेटों के पतन ने थमने का नाम नहीं लिया और पूरी टीम अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 108 रनों पर सिमट कर रह गई. इस तरह नामीबिया ने 55 रनों से श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की.