T20 World Cup 2021 के आधार पर इन तीन भारतीय खिलाड़ियों को किया जा सकता है ड्रॉप

author-image
पाकस
New Update
suryakumar yadav

T20 World Cup 2021 में लगातार रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। अब तो टूर्नामेंट अपने अंतिम स्टेज में भी पहुंच चुका है। लेकिन, आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में विजेता के तौर पर देखी जा रही भारतीय क्रिकेट टीम का सफर लीग चरण से ही खत्म हो गया। वैसे तो टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए सभी मैच जीतने जरुरी थे, लेकिन टीम पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हार गई।

पहले दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने जबर्दस्त वापसी करते हुए अगले सभी मैच जीते, लेकिन फिर भी वह नाकाफी रहे। खिलाड़ियों ने काफी देरी से अपने प्रदर्शन का उच्च रूप प्रदर्शित किया। अब जब टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं, तो कुछ खिलाड़ियों पर इसकी गाज गिर सकती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आगामी श्रृंखला में ड्रॉप किया जा सकता है।

इन तीन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

1. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

suryakumar yadav file photo of Suryakumar Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम में टी20 विश्वकप (T20 world cup) के लिए मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी मौका दिया गया था। जिन्होंने अपने टी20 करियर शुरुआत छक्के व आतिशी अर्धशतक से की थी। यहां तक कि आईपीएल में भी उनके बल्ले का कमाल सभी ने देखा। उनके इस ही आक्रामक अंदाज की वजह से विश्वकप टीम में मौका दिया गया था।

टीम ने सूर्य को 3 मैचों में मौके दिए जिनमें उन्होंने 2 पारियों में बल्लेबाजी की। इन पारियों में सूर्य सिर्फ 17 रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 11 रन रहा। हालांकि इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका व दो छक्के जरुर निकले हैं। लेकिन, फिर भी औसत सिर्फ 17 का होने की वजह से टीम अब उन पर भरोसा जता सकता है या नहीं यह तो अब प्रबंधन पर ही निर्भर करता है।

2. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)

varun-chakravarthy t20 world cup india Varun Chakravarthy in t20 world cup

भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत ही उम्मीदों के साथ शामिल किए गए वरुण चक्रवर्ती ने भी सभी को निराश ही किया है। आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए उनके धमाकेदार गेंदबाजी प्रदर्शन को देखते हुए ही टी20 विश्वकप (T20 world cup) में उन्हें मौका दिया गया था।

वरुण चक्रवर्ती ने इस सीजन में कुल तीन मैच खेले और तीनों में ही गेंदबाजी की, बावजूद इसके उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आए। दरअसल बता दें कि चक्रवर्ती ने इन मैचों में कुल 11 ओवर किए और 6.45 की इकॉनमी के साथ 71 रन दिए। वो पूरी तरह से निष्प्रभावी ही रहे।

3. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

shardul thakur t20 world cup File photo of Shardul Thakur

भारतीय क्रिकेट टीम के उदयीमान और आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का विकल्प माने जा रहे शार्दुल ठाकुर को भी टी20 विश्वकप टीम (T20 world cup) में चुना गया था। कुछ समय पहले गेंद व बल्ले, दोनों से अपनी पहचान बनाई थी और देश के सभी प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उस पर वो खरे नहीं उतर सके।

आपको बता दें कि इस विश्वकप (T20 world cup) में ठाकुर साहब ने 2 मैच खेले व 2 पारियों में गेंदबाजी की। इन पारियों में उन्होंने 4.3 ओवर किए और 10.66 की इकॉनमी के साथ 48 रन दे दिए। बावजूद इसके उनके हाथ एक भी विकेट नहीं लग सके। हालांकि उन्होंने एक पारी में बल्लेबाजी भी की और सिर्फ तीन ही गेंदें मिलने के कारण ज्यादा कुछ नहीं कर सके। 

Cricket Match Prediction | टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction | Today Match Fantasy Prediction | Fantasy Cricket Tips | Cricket News and Updates | Cricket Live Score | इन तीन Indian Player को किया जा सकता है ड्रॉप

indian cricket team Shardul Thakur ICC T20 World Cup 2021 varun chakravarthy Suryakumar Yadav