टी20 विश्व कप 2026 के स्क्वाड का किया गया ऐलान, जायसवाल-पंत-हर्षित राणा सभी बाहर

Published - 11 Nov 2025, 01:55 PM | Updated - 11 Nov 2025, 01:59 PM

T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: आगामी टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गत विजेता भारत, इस बार अपने खिताब की रक्षा करते नजर आएगा। वहीं, खास बात यह है कि आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होने वाला है, लेकिन पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका के तीन अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे।

इस टूर्नामेंट (T20 World Cup 2026) के लिए भारत का संभावित स्क्वाड भी सामने आ चुका है, जिसमें जायसवाल, ऋषभ पंत, हर्षित समेत कई खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया।

सूर्या कप्तान-गिल बने उप कप्तान!

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते नजर आ सकते हैं। दरअसल, रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद प्रारूप से संन्यास ले लिया था।

इसके बाद बीसीसीआई ने सूर्या को टीम की कमान सौंपी थी और खास बात यह है कि सूर्या की कप्तानी में भारत ने अभी तक एक भी टी20 श्रृंखला नहीं हारी है।

वहीं, शुभमन गिल को विश्व कप में उप कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल, गिल भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं और ऐसे में उन्हें टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में उप कप्तान बनाया जा सकता है, ताकि वह सूर्या के अंडर टी20 कप्तानी के दांव पेंच सीख सके।

जायसवाल-पंत-हर्षित राणा सभी बाहर!

भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) की 15 सदस्यीय टीम से तीन खिलाड़ियों, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और हर्षित राणा को बाहर कर सकते हैं। दरअसल, यशस्वी की जगह टीम प्रबंधन शुभमन गिल को मौका दे रही है और दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा अपना स्थान पक्का कर चुके हैं।

ऐसे में फिलहाल यशस्वी की जगह टी20 में बनती नजर नहीं आ रही है। इसके अलावा ऋषभ पंत भी स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि उनकी जगह जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना जा सकता है और गंभीर के फेवरेट हर्षित राणा की छुट्टी भी हो सकती है। हर्षित को लगातार मौके मिलने के बाद भी वह खुद को साबित करने में विफल रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद सिराज को चांस मिल सकता है।

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोट के चलते अफ्रीका की पूरी सीरीज से हुआ बाहर

7 फरवरी से शुरू होगा T20 World Cup 2026 का रोमांच

भारत में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है। वहीं, फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा। करीब एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक धुरंधर टीमें भाग लेने वाली हैं।

वहीं, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप (T20 World Cup 2026) का फाइनल मैच खेला जाएगा, लेकिन अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो फिर इसका आयोजन श्रीलंका में शिफ्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि, भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच भी श्रीलंका में ही होगा, लेकिन अभी तक इसकी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।

भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।

टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का किया गया चयन, सूर्या, अभिषेक, गिल, तिलक, बुमराह....

Tagged:

team india rishabh pant india vs pakistan T20 World Cup 2026
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत-श्रीलंका संयुक्त रूप से टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी करेंगे।

15 सदस्यीय टीम से यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और हर्षित राणा को बाहर किया जा सकता है।