टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का हुआ ऐलान, ICC ने जारी किया कार्यक्रम, अहमदाबाद में होगा फाइनल
Published - 10 Sep 2025, 01:37 PM | Updated - 10 Sep 2025, 02:18 PM

Table of Contents
T20 World Cup 2026 : टीम इंडिया एशिया कप 2025 में खेलने के लिए तैयार है। भारत का पहला मैच यूएई से होने वाला है। लेकिन एशिया कप में भारत के मैच से पहले टी20 विश्व कप को लेकर एक बड़ी खबर आई है, जिसके मुताबिक टूर्नामेंट कब से शुरू हो सकता है। साथ ही, यह भी पता चला है कि खिताबी मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है। आइए अब आपको पूरे टूर्नामेंट का कार्यक्रम बताते हैं।
T20 World Cup 2026 इस दिन होगा शुरू!
दरअसल टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) अगले साल फरवरी में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक खेले जाने की संभावना है, जिसके मैच भारत में कम से कम पांच और श्रीलंका में दो जगहों पर खेले जाएँगे।
द टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा या कोलंबो में, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान प्रतियोगिता में किस स्थान पर है।
ये भी पढिए : IPL में मिलते मात्र 2 करोड़, लेकिन साउथ अफ्रीका लीग SA T20 के ऑक्शन में 7 करोड़ में बिक गया ये स्टार ऑलराउंडर
इन दो जगहों पर खेला जा सकता है फ़ाइनल मैच
जाहिर है कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते पहले से भी बदतर स्थिति में हैं। ऐसे में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी समेत कई टूर्नामेंटों में पाकिस्तान का दौरा करने से साफ़ इनकार कर दिया था। इसके जवाब में अब पाकिस्तान ने भी भारत में होने वाले सभी टूर्नामेंटों से इनकार कर दिया है। भारत की तरह वह भी अपने मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेलना चाहता है।
यही वजह है कि फ़ाइनल (T20 World Cup 2026) मैच का स्थान पाकिस्तान के फ़ाइनल में पहुँचने के बाद ही तय होगा। साथ ही, ICC और BCCI के साथ हुए समझौते के तहत, पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा।
पूरा प्रारूप पिछले विश्व कप जैसा होगा
इसके अलावा, ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, ICC T20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए एक समय सीमा तय कर दी गई है और सदस्य बोर्डों को इसकी जानकारी दे दी गई है, हालाँकि पूरा कार्यक्रम अभी तय होना बाकी है।
इसका प्रारूप वेस्टइंडीज और अमेरिका में 2024 में हुए T20 विश्व कप जैसा ही होगा, जहाँ 20 टीमों को पाँच-पाँच के चार समूहों में विभाजित किया गया था, जिसके बाद सुपर आठ चरण और सेमीफाइनल खेले गए थे।
अब तक 15 टीमें कर चुकी हैं टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई
इटली ने अपना शीर्ष स्थान पक्का कर लिया है क्योंकि 15 टीमें - गत चैंपियन भारत, श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ़्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज़, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और नीदरलैंड
इस आईसीसी आयोजन के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। बाकी टीमों की बात करें तो, 2026 के टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) के लिए दो अन्य टीमें अफ़्रीकी क्वालीफ़ायर और तीन टीमें एशिया और पूर्वी एशिया प्रशांत क्वालीफ़ायर से आएंगी।
T20 World Cup 2026: संभावित कार्यक्रम (7 फरवरी - 8 मार्च)
Tagged:
team india Narendra Modi Stadium T20 World Cup 2026ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर